Vistaar NEWS

Video: इंदौर में तपती धूप में लोट लगाकर कलेक्ट्रेट पहुंचा दंपती; कहा- साहब 2 सालों से बदमाशों का प्लॉट पर कब्जा है, छुड़वा दीजिए

The couple reached the collectorate after rolling in the hot sun

तपती धूप में लोट लगाकर कलेक्ट्रेट पहुंचा दंपती

Indore News: इंदौर में 41 डिग्री सेल्सियस की तपती धूप में लोट लगाकर एक बुजुर्ग दंपती कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंचा. दंपती ने बताया कि उनके प्लॉट पर 2 युवकों ने जबरन 2 सालों से कब्जा कर रखा है. विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं. कई बार शिकायत के बाद भी कहीं सुनवाई नहीं हो रही है. हालांकि कलेक्टर ऑफिस में नहीं थे और दूसरे अधिकारियों ने दंपती को मदद आश्वासन दिया और समझाबुझाकर घर भेज दिया.

‘मुख्यमंत्री से लगाएंगे गुहार’

रामचरण बागवान तेजाजी नगर के रहने वाले हैं. उन्होंने बताया कि उनके प्लॉट पर दो साल से शेखर और गोलू नाम के युवकों ने जबरन कब्जा कर रखा है. विरोध करने पर वे जान से मारने की धमकी देते हैं. हमने पुलिस और प्रशासन से कई बार शिकायत की, लेकिन न्याय नहीं मिला. उन्होंने बताया कि अगर कलेक्ट्रेट ऑफिस से भी हमको न्याय नहीं मिला तो हम मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से गुहार लगाएंगे.

ये भी पढे़ं: Weather Update: MP-छत्तीसगढ़ में 2 दिन तक और बढ़ेगा पारा, इस दिन बारिश का अलर्ट; 15 साल बाद अप्रैल में दिल्ली सबसे गर्म

Exit mobile version