Vistaar NEWS

Indore में नवरात्रि की धूम, 300 करोड़ का दुर्गा पंडाल मोह रहा सबका मन, श्रद्धालुओं को दिए जाएंगे सोने के पानी चढ़े 11000 कलश

Grand Durg Pandal in Indore.

इंदौर में भव्य दुर्ग पंडाल.

Indore durga Pandal: नवरात्रि की धूम इंदौर में इस बार कुछ और ही खास है. शहर में तैयार एक ऐसा दुर्गा पंडाल तैयार किया गया है, जिसे देखकर भक्त मंत्रमुग्ध रह जाएंगे. 300 करोड़ की लागत से बन रहा यह पंडाल न सिर्फ भव्यता का प्रतीक है, बल्कि इसमें एक ही जगह 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन का अद्भुत अनुभवहै. यहां श्रद्धालुओं को 11 000 सोने के पानी चढ़े हुए कलश बांटे जाएंगे.

दक्षिण भारत के मंदिरों की तर्ज पर किया गया तैयार


पंडाल की डिजाइन दक्षिण भारत के मंदिरों की तर्ज पर तैयार गई है. आंध्र प्रदेश और देश के कई हिस्सों से आए 500 से ज्यादा कलाकार पिछले तीन महीने से यहां दिन-रात मेहनत कर रहे हैं. इस पंडाल को देखने के लिए देशभर से लाखों भक्त इंदौर पहुंचने की संभावना है.


इतना ही नहीं, मुंबई के प्रसिद्ध दगडू सेठ, लाल बाग के राजा और इंदौर के खजराना गणेश मंदिर की तर्ज पर भी यहां प्रतिकृति पंडाल बनाए गए हैं. यानी भक्तों को एक ही जगह पर भक्ति और आस्था का अनोखा संगम देखने को मिलेगा.

300 करोड़ से ज्यादा किए गए खर्च

अनुमान है कि इस आयोजन पर करीब 300 करोड़ से ज्यादा खर्च हुए हैं. यह पैसा किसी प्रायोजक से नहीं, बल्कि संत बसंत विजयानंद गिरी महाराज के भक्तों द्वारा दिए गए दान और चंदे से जुटाया गया है. साथ ही तांबे से बने विशेष स्वर्ण कलश भी बिक्री के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे, जिनकी कीमत 30 हजार से 1 लाख रुपए तक होगी. इनसे मिलने वाली राशि भी आयोजन में खर्च की जाएगी, वहीं बात की जाए यज्ञ की तो यज्ञ में 30000 किलो चंदन की लकड़ी 7 लाख लीटर देशी गाय का घी और 30000 किलो से ज्यादा ड्राई फ्रूट हवन में इस्तेमाल किए जाएंगे.

लाखों भक्तों के भोजन प्रसादी की व्यवस्था

पंडाल परिसर में रोजाना लाखों भक्तों के लिए भोजन प्रसादी की व्यवस्था भी है. बड़े पैमाने पर इस आयोजन की तैयारियां की गई हैं. तो इस बार नवरात्रि में इंदौर सिर्फ मां दुर्गा की भक्ति से नहीं, बल्कि कला, संस्कृति और भव्यता से भी जगमगा रहा है. यह आयोजन आने वाले समय में इंदौर को धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन का नया केंद्र बना सकता है.

ये भी पढे़ं: MP News: भोपाल और जबलपुर में I Love Muhammad कैंपेन, हिंदू संगठनों ने कहा- भड़काने के लिए लगाए पोस्टर

Exit mobile version