Khandwa News: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में शाजिया ने शारदा बनकर सनातनी पद्धति से से शादी कर ली. शारदा ने महादेवगढ़ मंदिर में भारत माता प्रतिमा के सामने मयूर नाम के युवक से विवाह किया और भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया. शाजिया(अब शारदा) ने कहा कि उसे बचपन से ही सनातन धर्म पसंद है.
‘बपचन से ही संतोषी माता सपने में आती थीं’
दोदंवाड़ा की रहने वाली शाजिया खान श्रावण मास के अंतिम दिन महादेवगढ़ पर आकर शाजिया से शारदा बन गई. शाजिया ने खरगोन जिले के रहने वाले मयूर से महादेवगढ़ पर मां भारती के सामने सनातन पद्धति से विवाह रचाया. शारदा ने कहा, ‘मुझे बचपन से ही मां संतोषी के सपने आते थे और मुझे सनातन धर्म से काफी लगाव था. इसलिए मैंने सनातन धर्म अपनाकर सनातन पद्धति से शादी कर ली.
बिना किसी दबाव के किया धर्म परिवर्तन
शारदा ने कहा, ‘सनातन धर्म में मेरी पहले से ही काफी रुचि थी. यूट्यूब के जरिए मैंने महादेवगढ़ के वीडियो देखे थे और फिर महादेवगढ़ के लिए मेरी आस्था बढ़ गई. मैंने बिना किसी दबाव के धर्म परिवर्तन किया है. अब मैं अपना सारा जीवन सनातन धर्म में ही जीना चाहती हूं.’
मंत्रोच्चार के बीच मयूर ने शारदा की मांग में सिंदूर भरा और सनातनी पद्धति से ये विवाह संपन्न हुआ.
