Vistaar NEWS

मध्य प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष के चयन को आलाकमान ने किया होल्ड, चुनाव प्रक्रिया में धांधली की शिकायत पर जांच शुरू

The post of Madhya Pradesh Youth Congress President has been put on hold

मध्‍य प्रदेश युवा कांग्रेस अध्‍यक्ष का पद हुआ होल्‍ड

MP News: मध्य प्रदेश यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष पद को लेकर दिल्ली में इंटरव्यू आयोजित किया गया. इस इंटरव्यू में टॉप 3 उम्मीदवारों को बुलाया गया था. इनमें यश घनघोरिया, अभिषेक परमार और देवेंद्र सिंह को शामिल किया गया. तीनों उम्‍मीदवारों का इंटरव्यू युवक कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब और संगठन प्रभारी मनीष शर्मा ने लिया.

चुनाव प्रक्रिया में गड़बड़ी की होगी जांच

इंटरव्यू के दौरान उम्‍मीदवारों ने चुनाव प्रक्रिया में गड़बड़ी की शिकायत की गई, जिसके बाद कांग्रेस आलाकमान ने यूथ कांग्रेस अध्यक्ष की घोषणा को फिलहाल होल्ड कर दी है. पार्टी ने इन सभी शिकायतों की जांच के आदेश दिए हैं. बताया जा रहा है कि यूथ कांग्रेस चुनाव में धांधली के आरोप लगे हैं, जिसमें करीब 8.30 लाख वोट रिजेक्ट किए गए थे.

जांच के बाद होगा नए प्रदेश अध्‍यक्ष का ऐलान

जानकारी के मुताबिक, चुनाव में पहले स्थान पर आए उम्मीदवार यश घनघोरिया को लाभ पहुंचाने के आरोप लगाए गए हैं. चुनाव कराने वाली बेंगलुरु की एजेंसी भी संदेह के दायरे में है. चुनाव परिणाम घोषित होने के बाद पहले, दूसरे और तीसरे स्थान पर आए उम्मीदवारों को दिल्ली बुलाया गया था. अब आलाकमान द्वारा जांच पूरी होने के बाद दो से तीन दिनों में नए प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान किया जा सकता है.

ये भी पढे़ं- यश घनघोरिया का मध्‍य प्रदेश युवा कांग्रेस का अध्यक्ष बनना तय, इंटरव्यू के बाद होगा आधिकारिक ऐलान

चुनाव में यश घनघोरिया को मिले थे सबसे ज्‍यादा वोट

प्रदेश में नए युवा कांग्रेस अध्‍यक्ष को लेकर चुनाव आयोजित किए गए थे. इस चुनाव में पूर्व मंत्री और जबलपुर विधायक लखन घनघोरिया के बेटे यश घनघोरिया को 3 लाख 13 हजार 730 वोट मिले, जबकि भोपाल के अभिषेक परमार 2 लाख 38 हजार 780 वोट पाकर दूसरे स्थान पर रहे. वहीं, सीधी के देवेंद्र सिंह तीसरे स्‍थान पर रहे थे. इन चुनाव परिणामों के बाद बताया गया था कि नए अध्‍यक्ष पद के लिए दिल्‍ली में इंटरव्‍यू आयोजित किया जाएगा, जिसमें नए प्रदेश अध्‍यक्ष का ऐलान होगा.

Exit mobile version