Vistaar NEWS

MP: कल से शुरू होगा सावन का महीना, उज्जैन में 14 जुलाई को निकलेगी बाबा महाकाल की पहली सवारी

Baba Mahakal's ride(File Photo)

बाबा महाकाल की सवारी(File Photo)

Sawan Month 2025: उज्जैन में इस वर्ष सावन का महीना 11 जुलाई से शुरू हो रहा है. सावन का प्रथम सोमवार 14 जुलाई को है, और इसी दिन बाबा महाकाल की पहली सवारी निकाली जाएगी. प्रशासन द्वारा सवारी को भव्य और व्यवस्थित बनाने के लिए तैयारियां जोरों पर हैं. वहीं इस बार पूरे महीने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे.

पहली सवारी की थीम ‘वैदिक उद्घोष’ रखी गई

इस बार पहली सवारी की थीम ‘वैदिक उद्घोष’ रखी गई है. इसमें उज्जैन के 25 गुरुकुलों के 500 से ज्यादा बटुक रामघाट पर सवारी पूजन के दौरान वैदिक मंत्रोच्चार करेंगे. साथ ही मध्यप्रदेश के विभिन्न जनजातीय नृत्य दल भी सवारी में शामिल होंगे, जो अपने पारंपरिक नृत्य के माध्यम से बाबा महाकाल के प्रति श्रद्धा प्रकट करेंग. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए प्रशासन द्वारा सफाई, दर्शन मार्ग, पार्किंग, जूता स्टैंड और पीने के पानी जैसी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं. वहीं कांवड़ यात्रियों के लिए विशेष रूप से मंदिर का गेट नंबर 4 निर्धारित किया गया है, जिससे होकर वे बाबा महाकाल के दर्शन कर सकेंगे. इसके अलावा शीघ्र दर्शन और प्रोटोकाल व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं किया गया है. हालांकि भस्मारती के समय में परिवर्तन किया गया है. जिसके तहत मन्दिर के पट रात ढाई बजे से खुलेंगे. वहीं इस बार पूरे सावन महीने महाकाल लोक में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति भी होंगी. महाकाल मंदिर के प्रशासक प्रथम कौशिक ने बताया कि संपूर्ण आयोजन को गरिमामयी और आध्यात्मिक बनाने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं.

ये भी पढ़ें: MP: देवरानी-जेठानी अपने प्रेमियों के साथ फरार, घर से नकदी और जेवर भी ले गईं, थाने पहुंचा मामला

Exit mobile version