Vistaar NEWS

MP News: MPPSC 2025 की मेंस परीक्षा पर मंडराया संकट, 2026 की प्रीलिम्स के बाद होगी परीक्षा

MPPSC 2026

MPPSC 2026

MP News: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2025 का आयोजन अब 2026 की प्रारंभिक परीक्षा के बाद ही हो पाने की संभावना है. आयोग ने 2026 की राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा की तिथि 26 अप्रैल निर्धारित कर दी है, ऐसे में इससे पहले 2025 की मेंस परीक्षा कराना व्यावहारिक रूप से मुश्किल माना जा रहा है. फिलहाल यह परीक्षा हाईकोर्ट की रोक के कारण अटकी हुई है और 10 फरवरी को मामले की सुनवाई संभावित बताई जा रही है.

अप्रैल में परीक्षा कराना आसान नहीं

जानकारों का कहना है कि यदि उस दिन सुनवाई होती है तो आयोग कोर्ट के सामने अपना पक्ष रखते हुए मुख्य परीक्षा कराने की अनुमति मांगेगा, लेकिन अनुमति मिलने के बाद भी अप्रैल के अंत या मई 2026 से पहले परीक्षा कराना आसान नहीं होगा.
तीन कारणों से मुश्किल होगी अप्रैल से पहले परीक्षा

इस साल होने वाली परीक्षा में कितने उम्मीदवार होंगे शामिल?

कितने साल तक चलती है चयन प्रक्रिया?

सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा चयन सूची का मामला

राज्य सेवा परीक्षा 2019 और 2023 में भी याचिकाओं के चलते मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा था और लंबी सुनवाई के बाद चयन सूची जारी हो सकी. आंकड़ों पर नजर डालें तो राज्य सेवा 2020 की चयन सूची फरवरी 2023 में करीब दो साल की देरी से जारी हुई, 2021 की सूची जून 2024 में डेढ़ साल बाद आई और 2022 की चयन सूची फरवरी 2025 में दो साल से ज्यादा की देरी के बाद सामने आई. ऐसे में 2025 की मुख्य परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों की चिंता और इंतजार दोनों लगातार बढ़ते जा रहे हैं.

ये भी पढे़ं- आउटसोर्स कर्मचारियों की अब नहीं होगी सीधे भर्ती, वित्त विभाग ने 2023 के निर्देश को किया निरस्त, जानें पूरा मामला

Exit mobile version