MP News: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) की राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2025 का आयोजन अब 2026 की प्रारंभिक परीक्षा के बाद ही हो पाने की संभावना है. आयोग ने 2026 की राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा की तिथि 26 अप्रैल निर्धारित कर दी है, ऐसे में इससे पहले 2025 की मेंस परीक्षा कराना व्यावहारिक रूप से मुश्किल माना जा रहा है. फिलहाल यह परीक्षा हाईकोर्ट की रोक के कारण अटकी हुई है और 10 फरवरी को मामले की सुनवाई संभावित बताई जा रही है.
अप्रैल में परीक्षा कराना आसान नहीं
जानकारों का कहना है कि यदि उस दिन सुनवाई होती है तो आयोग कोर्ट के सामने अपना पक्ष रखते हुए मुख्य परीक्षा कराने की अनुमति मांगेगा, लेकिन अनुमति मिलने के बाद भी अप्रैल के अंत या मई 2026 से पहले परीक्षा कराना आसान नहीं होगा.
तीन कारणों से मुश्किल होगी अप्रैल से पहले परीक्षा
इस साल होने वाली परीक्षा में कितने उम्मीदवार होंगे शामिल?
- मार्च में स्टेट एलिजिबिलिटी टेस्ट (SET) आयोजित होना है, जिसमें करीब 1.46 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे, वहीं 26 अप्रैल को होने वाली राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2026 में लगभग 2 लाख उम्मीदवार बैठेंगे.
- राज्य सेवा मुख्य परीक्षा 2025 पहले 9 जून 2025 को प्रस्तावित थी, लेकिन कोर्ट की रोक के चलते अब तक नई तारीखें घोषित नहीं हो सकी हैं.
कितने साल तक चलती है चयन प्रक्रिया?
- इसके अलावा मुख्य परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया, परीक्षा केंद्रों का निर्धारण और अन्य व्यवस्थाओं में ही दो महीने से अधिक समय लग जाता है. गौरतलब है कि लंबे समय से चल रही कानूनी प्रक्रियाओं के कारण अभ्यर्थियों को लगातार देरी का सामना करना पड़ रहा है. पहले जहां चयन सूची एक साल के भीतर जारी हो जाया करती थी, अब पूरी प्रक्रिया डेढ़ से दो साल तक खिंच रही है.
सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा चयन सूची का मामला
राज्य सेवा परीक्षा 2019 और 2023 में भी याचिकाओं के चलते मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचा था और लंबी सुनवाई के बाद चयन सूची जारी हो सकी. आंकड़ों पर नजर डालें तो राज्य सेवा 2020 की चयन सूची फरवरी 2023 में करीब दो साल की देरी से जारी हुई, 2021 की सूची जून 2024 में डेढ़ साल बाद आई और 2022 की चयन सूची फरवरी 2025 में दो साल से ज्यादा की देरी के बाद सामने आई. ऐसे में 2025 की मुख्य परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों की चिंता और इंतजार दोनों लगातार बढ़ते जा रहे हैं.
ये भी पढे़ं- आउटसोर्स कर्मचारियों की अब नहीं होगी सीधे भर्ती, वित्त विभाग ने 2023 के निर्देश को किया निरस्त, जानें पूरा मामला
