Bhopal News: भोपाल में अतिक्रमण के खिलाफ नगर निगम ने बड़ी कार्रवाई की है. पुराने शहर के चौक बाजार क्षेत्र में करीब 6 घंटे तक चली इस कार्रवाई में 9 ट्रक सामान जब्त किया गया. नगर निगम की टीम ने चौक बाजार के अंदर बड़े स्तर पर अतिक्रमण हटाया. कार्रवाई के दौरान व्यापारियों और निगम अमले के बीच नोंकझोंक की स्थिति भी बनी.
सांसद ने दिए थे अतिक्रमण हटाने के निर्देश
कार्रवाई के दौरान मौके पर एसडीएम, तहसीलदार, एसीपी सहित नगर निगम के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे और पूरे अभियान की निगरानी की. बताया गया है कि सांसद आलोक शर्मा द्वारा पुलिस और नगर निगम अधिकारियों को अतिक्रमण हटाने के सख्त निर्देश दिए गए थे, जिसके बाद पूरे चौक बाजार क्षेत्र में व्यापक स्तर पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई.
इन इलाकों में हटाया अतिक्रमण
बुधवार की सुबह से ही टीमें सोमवारा, भवानी चौक, मन्नुलाला धर्मशाला, लखेरापुरा, लखेरापुरा चूड़ी मार्केट, लालसिंह पार्क चौराहा, नदीम रोड, जमील होटल रोड, नालंदा होटल रोड, इब्राहिमपुरा, जामा मस्जिद, पीपल चौक, मालीपुरा, सुभाष चौक, सराफा चौक, आदि इलाकों में कार्रवाई करने पहुंच गई. टीम ने शाम तक कार्रवाई जारी रखी. इस दौरान अमले ने बड़ी संख्या में दुकानों के बाहर अतिक्रमण करके रखा सामान 9 ट्रकों में भरकर जब्त कर लिया.
भोपाल सांसद ने ली थी बैठक
भोपाल सांसद आलाेक शर्मा ने 5 दिन पहले यानी 16 जनवरी को पुराने चौक बाजार से अतिक्रमण हाटाने को लेकर कलेक्टोरट में नगर निगम कमिश्नर, एसडीएम, और संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक की थी. इस दौरान व्यापारियों ने ज्ञापन भी दिया था. इस ज्ञापन में कहा गया था कि पुराने शहर के बाजारों में अतिक्रमण की वजह से बार-बार जाम लगता है. जनता चौक बाजार से सराफा बाजार तक आने में सोचती है.
इसमें आगे कहा गया कि व्यापारियों ने दुकानों के सामने शटर और नाली की जगह भी किराए पर दे दी है, जिसके चलते रोड पर चलने की जगह तक नहीं बची है. इसी क्षेत्र में मस्जिद के सामने वाली सड़क पर अवैध वसूली की शिकायत भी सामने आई है. इस शिकायत की क्षेत्र के दाेनों पार्षदों ने पुष्टि भी की है.
सांसद ने दिए अतिक्रमण हटाने के निर्देश
बैठक में सांसद आलोक शर्मा ने अधिकारियों से कहा था कि सोमवार से दो-तीन तक लगातार अनाउंसमेंट करके चौक बाजार, सराफा बाजार, लखेरापुरा, इब्राहिमपुरा, आजाद मार्केट, लोहा बाजार, हनुमानगंज, साहित पूरे क्षेत्र से अतिक्रमण हटाया जाना चाहिए. इससे भोपाल में अतिक्रमण की समस्या का स्थायी समाधान हो सके.
ये भी पढे़ं- गौमांस कांड के आरोपी डॉक्टर बीपी गौर पर मेहरबानी! सस्पेंशन की तारीख पर ही दूसरी जगह मिली पोस्टिंग
