Vistaar NEWS

Bhopal: नवंबर में तैयार होगा निशातपुरा रेलवे ओवरब्रिज, 100 करोड़ की लागत से 7 ट्रैक पर बनेगा देश का अनोखा ROB

Nishatpura Overbridge, Bhopal

भोपाल निशातपुरा ओवरब्रिज (फाइल फोटो)

Bhopal News: भोपाल में निशातपुरा रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य इसी साल नवंबर तक पूरा होने जा रहा है. लगभग 100 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा यह आरओबी (ROB) नए और पुराने शहर को सीधे जोड़ने का काम करेगा, जिससे करीब 9 लाख लोगों को रोजमर्रा की आवाजाही में बड़ी राहत मिलेगी. आज यानी शनिवार को मंत्री विश्वास सारंग ने निर्माण स्थल का निरीक्षण कर काम की प्रगति का जायजा लिया.

7 रेलवे ट्रैक के ऊपर से गुजरेगा ओवरब्रिज

निरीक्षण के दौरान मंत्री सारंग ने बताया कि यह आरओबी देश का पहला ऐसा पुल होगा जो एक साथ 7 रेलवे ट्रैक के ऊपर से गुजरेगा. यह पुल भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर-1 से शुरू होकर छोला खेड़ापति हनुमान मंदिर तक पहुंचेगा. निर्माण कार्य में किसी तरह की बाधा न आए, इसके लिए पीडब्ल्यूडी, रेलवे, एफसीआई समेत सभी संबंधित विभागों के बीच समन्वय के लिए एक विशेष समिति बनाई गई है, ताकि काम तय समयसीमा में पूरा हो सके.

भोपाल के इन इलाकों में होगी आवाजाही सुगम

आरओबी के बन जाने के बाद करोंद, बैरसिया, बैरागढ़ और विदिशा की ओर से आने वाले यात्रियों के लिए रेलवे स्टेशन तक पहुंचना काफी आसान हो जाएगा. वहीं पुराने शहर से भेल क्षेत्र की ओर जाने वालों को भी बड़ी सुविधा मिलेगी. अरेरा कॉलोनी, शाहपुरा जैसे इलाकों से आवाजाही सुगम होगी और भविष्य में इसी आरओबी का उपयोग एयरपोर्ट तक आने-जाने के लिए भी किया जा सकेगा.

निरीक्षण के दौरान मंत्री ने पुल की डिजाइन भी देखी और अधिकारियों से विस्तार से चर्चा की. इस मौके पर महापौर मालती राय, वीरेंद्र पाठक सहित कई जनप्रतिनिधि और समर्थक भी मौजूद रहे. यह परियोजना पूरी होने के बाद भोपाल के ट्रैफिक सिस्टम को नई गति देने वाली साबित होगी.

ये भी पढे़ं- बोट क्लब पर नए साल में आए पर्यटकों का रिकॉर्ड टूटा, 3 दिन में 60 हजार से ज्यादा लोग पहुंचे

Exit mobile version