Vistaar NEWS

Bhopal News: शताब्दी वर्ष पर RSS के भोपाल में चार प्रमुख आयोजन, संघ प्रमुख मोहन भागवत युवाओं से करेंगे संवाद

_RSS Chief Mohan Bhagwat speaking in Manipur on Hindu existence statement

संघ प्रमुख मोहन भागवत

Bhopal News: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) शताब्दी वर्ष के अवसर पर नए साल में भोपाल में चार बड़े कार्यक्रम आयोजित करने जा रहा है. इन आयोजनों में आरएसएस के सरसंघचालक मोहन भागवत स्वयं उपस्थित रहकर समाज को संबोधित करेंगे. 2 और 3 जनवरी को प्रस्तावित इन कार्यक्रमों के माध्यम से संघ अपने 100 वर्ष पूर्ण होने के बाद आगे की दिशा और भूमिका को समाज के सामने स्पष्ट करेगा.

2 जनवरी को हाेगा युवा संवाद

2 जनवरी को युवा संवाद और प्रमुख जन-गोष्ठी आयोजित की जाएगी, जबकि 3 जनवरी को सामाजिक सद्भाव सम्मेलन और शक्ति यानी महिला संवाद कार्यक्रम होगा. युवा संवाद के दौरान भारत को वैश्विक स्तर पर संगठित, सशक्त और समर्थ राष्ट्र के रूप में स्थापित करने में युवाओं की भूमिका पर विशेष रूप से विचार साझा किए जाएंगे.

संघ ने आयोजित किया संवाद कार्यक्रम

शताब्दी वर्ष के दौरान संघ ने समाज की सज्जन शक्ति को साथ लेकर दुनिया के सामने आदर्श प्रस्तुत करने वाले संगठित, सशक्त और समर्थ भारत के निर्माण का संकल्प लिया है. इसी उद्देश्य को साकार करने के लिए देशभर के प्रमुख शहरों में समाज के प्रतिष्ठित और प्रभावशाली लोगों के साथ संवाद कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं, ताकि यह संकल्प जन-जन की सहभागिता से पूरा हो सके.

ये भी पढे़ं- भोपाल मेट्रो का टिकट चेकिंग सिस्टम फेल! एक बार टिकट लेकर लोग कई बार कर रहे सफर

Exit mobile version