Ujjain News: 25 दिसंबर यानी क्रिसमस के दिन एक्टर वरुण धवन, एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी स्टारर फिल्म ‘बेबी जॉन’ रिलीज होने वाली है. इससे पहले फिल्म की स्टार कास्ट ने उज्जैन (Ujjain) में बाबा महाकाल (Baba Mahakal) के दर्शन किए. इसके साथ ही फिल्म के सफल होने की कामना की.
बाबा की भस्म आरती में शामिल हुए
बाबा महाकाल मंदिर में अलसुबह होने वाली विशेष भस्म आरती में फिल्म की स्टार कास्ट शामिल हुई. वरुण धवन समेत पूरी स्टार कास्ट भक्ति में लीन दिखी. पूरी टीम ने करीब 2 घंटे तक नंदी हॉल में बैठकर बाबा महाकाल की भस्म आरती देखी. वरुण धवन सहित सभी सदस्य बाबा की भक्ति में लीन दिखाई दिखे. इसके बाद सभी ने गर्भगृह की चौखट पर मत्था टेका. यहां पूजन आरती की.
मंदिर पुजारी ने बाबा को चढ़ा हुआ हार प्रसाद स्वरूप वरुण धवन को पहनाया. इसके बाद धवन सहित फिल्म के सभी सदस्यों का महाकाल मंदिर समिति ने सम्मान किया. सम्मान स्वरूप बाबा महाकाल की प्रसाद भेंट कर और दुपट्टा ओढ़ाया. फिल्म के प्रोड्यूसर एटली कुमार भी मौजूद रहे.
यहां कुछ मांगने नहीं आया- वरुण धवन
मीडिया से बात करते हुए फेमस एक्टर वरुण धवन ने कहा कि बाबा महाकाल कालों के काल है. उनके आगे फिल्म इंडस्ट्री बहुत छोटी है. बाबा महाकाल के आगे सब कुछ छोटा है, वे सबकुछ जानते हैं. मैं उनसे कुछ मांगने नहीं आया था. मैंने सिर्फ उनके दर्शन कर अपनी आने वाली फिल्म की सफलता की कामना की है.