MP News: मध्य प्रदेश के नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय बुधवार को सागर जिले के दौरे पर पहुंचे. इस दौरान वे बीना में स्वर्गीय राकेश सिरोठिया की स्मृति में आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए. कार्यक्रम में उन्होंने स्वर्गीय राकेश सिरोठिया को स्मरण करते हुए उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की और कहा कि वे भले ही आज शारीरिक रूप से हमारे बीच न हों, लेकिन उनकी स्मृतियां और योगदान हमेशा साथ रहेंगे.
ताजमहल मूल रूप से एक मंदिर था – कैलाश विजयवर्गीय
मंच से संबोधन के दौरान मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि ताजमहल मूल रूप से एक मंदिर था, जिसे मुगल शासक शाहजहां ने बाद में मकबरे के रूप में परिवर्तित कर दिया. उन्होंने यह भी कहा कि मुमताज को पहले बुरहानपुर में दफनाया गया था, लेकिन जिस स्थान पर मंदिर का निर्माण हो रहा था, वहीं शव को दफन कर ताजमहल का निर्माण किया गया. मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने अपने संबोधन में राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन का उल्लेख करते हुए कहा कि वे हमेशा विनम्रता के साथ आगे बढ़ते रहे हैं. साथ ही निर्मला सप्रे का जिक्र करते हुए कहा कि वे पहले कांग्रेस से चुनाव लड़ी थीं, लेकिन अब भाजपा के साथ हैं.
कार्यक्रम में खिलाड़ियो से परिचय लेते हुए खेल भावना का दिया संदेश
कार्यक्रम में मौजूद खिलाड़ियों से परिचय लेते हुए मंत्री ने खेल भावना का संदेश दिया. उन्होंने कहा कि राजनीति और खेल दोनों की अपनी-अपनी जगह है और खिलाड़ियों को हमेशा खेल भावना के साथ मैदान में उतरना चाहिए. खिलाड़ियों को अपने कर्म पर विश्वास रखना चाहिए, क्योंकि कई बार अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद मनचाहा स्थान नहीं मिल पाता, जिससे निराशा आती है.
ऐसे में जरूरी है कि खिलाड़ी आत्मविश्वास बनाए रखें और जीवन में निराशा को हावी न होने दें.
स्वर्गीय राकेश सिरोठिया को याद करते हुए मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि आज भले ही वे इस दुनिया में सशरीर मौजूद नहीं हैं, लेकिन सभी को ऐसा महसूस होता है कि वे हमारे बीच ही हैं. उन्होंने उनके चरणों में नमन करते हुए आभार व्यक्त किया और उनकी स्मृति में आयोजित किए जा रहे क्रिकेट टूर्नामेंट को एक सराहनीय पहल बताया.
ये भी पढे़ं- शताब्दी वर्ष पर RSS के भोपाल में चार प्रमुख आयोजन, संघ प्रमुख मोहन भागवत युवाओं से करेंगे संवाद
