Ujjain News: फिल्म ‘राहु-केतु’ की टीम सोमवार को उज्जैन पहुंची और बाबा महाकाल के दर्शन कर भावविभोर नजर आई. टीम के सदस्यों ने कहा कि उज्जैन आना और महाकाल के दर्शन करना उनके लिए सौभाग्य की बात है. उन्होंने इसे महाकाल का “बुलावा” बताते हुए कहा कि यहां की ऊर्जा और सुकून को शब्दों में व्यक्त करना संभव नहीं है.
टीम ने बताया कि उज्जैन आगमन का मुख्य उद्देश्य बाबा महाकाल के दर्शन करने के साथ-साथ फिल्म ‘राहु-केतु’ के एक गाने का लॉन्च करना है. यह गाना गायिका राजकुमारी द्वारा गाया गया है, जिसे सोमवार शाम को उज्जैन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान लॉन्च किया जाएगा.
राहु-केतु एक हल्की-फल्की मनोरंजक कॉमेडी फिल्म है
फिल्म के विषय पर बात करते हुए टीम ने बताया कि ‘राहु-केतु’ एक हल्की-फुल्की, मनोरंजक कॉमेडी फिल्म है, जिसमें माइथोलॉजी को आधुनिक जीवन से जोड़ा गया है. फिल्म में राहु-केतु को कर्मों से जोड़कर दिखाया गया है. टीम के अनुसार, यदि व्यक्ति के कर्म अच्छे हों तो राहु-केतु लाभ देते हैं और यदि कर्म गलत हों तो उसका परिणाम भी भुगतना पड़ता है.
उज्जैन से होगा गाना लाॅन्च
टीम ने कहा कि एक गाने का लॉन्च उज्जैन से इसलिए किया जा रहा है क्योंकि गायिका राजकुमारी और फिल्म से जुड़ी पूरी टीम महादेव की भक्त है. सोमवार के दिन महाकाल की नगरी से इस गाने की शुरुआत करना शुभ माना गया. टीम ने जानकारी दी कि शाम को होने वाले गाना लॉन्च कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के भी शामिल होने की संभावना है. इसके लिए उन्होंने आभार व्यक्त किया.
ये भी पढे़ं- 20 साल छोटी कांग्रेस नेता से बीजेपी के पूर्व मंत्री ने की शादी, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें
