Vistaar NEWS

Dewas News: घर में चोरी करने घुसे थे, भागते वक्त करंट लगने से एक चोर की मौत, दूसरे घायल को पीठ पर लादकर अस्पताल ले गए TI

TI walking carrying the injured person on his back.

घायल चोर को पीठ पर लादकर अस्पताल ले गए टीआई

Dewas News: मध्य प्रदेश के देवास जिले से अनोखा मामला सामने आया है. जहां चार चोरों ने कन्नौद में खातेगांव रोड स्थित रिद्धि-सिद्धि कॉलोनी के एक शिक्षक के सुनसान घर में देर रात को चोरी करने के लिए गए हुए थे. अचानक शिक्षक घर पर आ गया और उन्हें चोरी करते हुए पकड़ लिया. जिसके बाद चोर पथराव करते हुए खेत की ओर भागे, जिसमें एक चोर की करंट लगने से मौत हो गई और दूसरा घायल हो गया.

सुनसान मकान में चोरों ने बोला धावा

कन्नौद टीआई तहजीब काजी ने बताया कि यह घटना रविवार यानी 17 अगस्त की देर रात करीब दो बजे की है. टीचर अश्विनी कापरेले परिवार के साथ किसी काम से बाहर गए हुए थे. तभी चार चोरों ने मकान को सूना पाकर घर में धावा बोल दिया. इसी दौरान अचानक शिक्षक घर पर वापस आ गए. उन्हें देखते ही चोरों ने उन पर पथराव करते हुए खेत की ओर भाग गए.

उधर शिक्षक ने आवाज लगाई तो कॉलोनी के लोग एकत्रित हो गए. तब तक चोर वहां से भाग चुके थे. जिसके बाद लोगों ने रात में ही स्थानीय पुलिस स्टेशन में सूचना दी. जिसके बाद टीआई काजी पुलिस बल सहित घटना स्थल पर पहुंचे.

खोजबीन के बाद मिला चोर का शव

टीआई काजी ने बताया कि दूसरे दिन यानी सोमवार सुबह पुलिस को डायल 112 पर कॉलोनी के पीछे स्थित क्षेत्र में एक शव पड़े होने और एक के घायल होने की सूचना मिली. तभी टीआई काजी पुलिस बल सहित सूचना मिलते ही घटना स्थल तक पहुंच कर खोजबीन करने लगे. खोजबीन के बाद खेत में एक चोर का शव मिला और दूसरा घायल था.

ये भी पढ़ें: MP Cabinet Meeting: कटनी में माइनिंग कॉन्क्लेव, भोपाल में इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग क्लस्टर…मोहन कैबिनेट की बैठक में हुए कई बड़े फैसले

महाराष्ट्र, कर्नाटक और तेलंगाना में भी किये चोरी

घायल चोर ने प्रारंभिक पूछताछ में खुद का नाम राजू निवासी बाग टांडा और मृतक का नाम शंकर सिंह निवासी बाग टांडा बताया. उसने बताया की दो अन्य साथी चोर भाग गए हैं. घायल ने आगे बताया कि गैंग के द्वारा महाराष्ट्र, कर्नाटक, तेलंगाना आदि राज्यों सहित आसपास के खातेगांव, हाटपीपल्या, कन्नौद सहित अन्य कई स्थानों पर चोरियां कर चुकी है.

आरोपी को कंधे पर लेकर चले टीआई

दरअसल, खेतों तक गाड़ी नहीं जा पा रही थी. जिससे टीआई तहजीब काजी ने मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए घायल चोर को करीब एक किलोमीटर तक अपने कंधे पर ले जाकर मुख्य सड़क तक पहुंचाया. फिर उसे इंदौर सरकारी अस्पताल में एडमिट कराया.

Exit mobile version