The Vice President praised Indore: इंदौर के डेली कॉलेज में पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जन्म शताब्दी पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव भी शामिल हुए. इस दौरान उपराष्ट्रपति ने इंदौर की स्वच्छता की जमकर तारीफ की.
‘स्वच्छता में कई बार नंबर एक आने पर बधाई’
इंदौर के डेली कॉलेज में पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जन्मशताब्दी (birth centenary) के उपलक्ष्य में ‘शून्य से शतक: एक शताब्दी अटल भारत की’ नामक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान उपराष्ट्रपति ने कार्यक्रम को संबोधित किया. उन्होंने कहा, ‘इंदौर शहर को लगातार कई बार देश में स्वच्छता में नंबर वन आने पर बहुत बधाई.’
अटल फाउंडेशन के तत्वाधान में कार्यक्रम का आयोजन
कार्यक्रम का आयोजन अटल फाउंडेशन के तत्वावधान में किया गया था, जिसका लक्ष्य देश भर में अटल बिहारी वाजपेयी के विचारों, आदर्शों और उनके नेतृत्व की मिसाल को जन-जन तक पहुंचाना है. उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन दोपहर इंदौर पहुंचे और मुख्य अतिथि के रुप में डेली कॉलेज के धीरूभाई अंबानी सभागृह में आयोजित समारोह को संबोधित किया. इस अवसर पर मध्य प्रदेश के राज्यपाल मांगूभाई पटेल और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भी उपस्थित रहे, जिन्होंने अटल बिहारी बाजपेयी के जीवन और मूल्यों को याद किया.
‘अटल जी का जीवन कई अनुभवों से भरा प्रेरणादायक सफर था’
उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने सिर्फ एक राजनेता के रूप में ही नहीं, बल्कि भारतीय राजनीति में समावेशी नेतृत्व और सेवाभाव की नई परंपरा स्थापित की. उन्होंने कहा कि अटल जी का व्यक्तित्व सिर्फ एक राजनेता नहीं था, बल्कि वह जीवन के कई अनुभवों से भरा एक प्रेरणास्पद सफर था.
वहीं कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी पूर्व प्रधानमंत्री के जीवन पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि अटल जी प्रचारक, कवि, लेखक और राजनेता के रूप में अनगिनत यूरियों (facets) में अपनी छाप छोड़ गए. मुख्यमंत्री ने अटल जी की असाधारण नेतृत्व क्षमता, संयुक्त राष्ट्र संघ (UN) में हिंदी में भाषण और आपातकाल (Emergency) के समय उनके साहसिक कदमों को याद किया. सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि अटल जी की सोच आज भी देश के युवा और भविष्य की पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत हैं.
ये भी पढे़ं: इंदौर के मौसा पराठा हाउस पहुंचे CM मोहन यादव, पोहा-जलेबी का लुत्फ लिया, रेस्टोरेंट के सभी वर्कर्स के साथ फोटो खिंचवाई
