MP Weather Update: मकर संक्रांति बुधवार को मनाई जाएगी और इस दिन मध्य प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में मौसम साफ और खुशनुमा रहने की उम्मीद है. भोपाल, इंदौर, उज्जैन सहित कई शहरों में दिन भर धूप खिली रहेगी, हालांकि रातों में ठंड का असर बना रहेगा. ग्वालियर-चंबल, सागर और रीवा संभाग में सर्दी अपेक्षाकृत ज्यादा महसूस की जाएगी.
इन जिलों में रहा हल्का कोहरा
सुबह के समय ग्वालियर, भिंड, मुरैना, श्योपुर, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, पन्ना और सतना जैसे जिलों में हल्का से मध्यम कोहरा देखा गया. वहीं भोपाल, इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, सीहोर, शाजापुर और देवास समेत कई अन्य जिलों में दृश्यता 2 से 4 किलोमीटर के बीच रही. इसके बावजूद मौसम शुष्क रहने से मकर संक्रांति पर पतंग उड़ाने वालों को किसी बड़ी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.
चार दिन तक शीतलहर और कोल्ड डे का अलर्ट नहीं
मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक आने वाले चार दिन तक प्रदेश में मौसम सूखा ही रहने वाला है और कहीं भी शीतलहर या कोल्ड डे का अलर्ट जारी नहीं किया गया है. मालवा और निमाड़ क्षेत्र, जहां संक्रांति पर पतंगबाजी का खास उत्साह रहता है, वहां साफ आसमान इस उत्सव को और रंगीन बना देगा.
उत्तरी इलाकों में बर्फीली हवाओं के कारण ठंड ज्यादा
प्रदेश के उत्तरी इलाकों में बर्फीली हवाओं के कारण ठंड ज्यादा है. बीते दो दिनों में ग्वालियर, नौगांव और करौंदी जैसे इलाकों में न्यूनतम तापमान काफी नीचे दर्ज किया गया. चित्रकूट, पचमढ़ी, खजुराहो, दतिया, मंडला, राजगढ़, रीवा और भोपाल-इंदौर जैसे शहरों में भी सर्द रातें रहीं. दिन के तापमान में भी ग्वालियर, दतिया, श्योपुर, पचमढ़ी, रीवा और आसपास के इलाकों में ठंड का असर बना हुआ है.
मौसम विभाग ने बताया है कि पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में 15 जनवरी से एक मजबूत पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है, जिसका असर दो से तीन दिन बाद मध्य प्रदेश के उत्तरी हिस्सों में देखने को मिल सकता है और वहां हल्की बारिश या मावठा पड़ने की संभावना है.
कोहरे से ट्रेने भी प्रभावित
इधर घने कोहरे के चलते ट्रेनों की आवाजाही भी प्रभावित हो रही है. दिल्ली से भोपाल, इंदौर और उज्जैन आने वाली कई ट्रेनें अपने तय समय से देरी से पहुंच रही हैं. खासकर मालवा एक्सप्रेस सहित पंजाब मेल, जनशताब्दी, झेलम और सचखंड एक्सप्रेस जैसी कई गाड़ियां कोहरे की वजह से प्रभावित हो रही हैं.
ये भी पढे़ं- एमपी के 1 लाख टीचर्स का बढ़ेगा वेतन, स्पेस टेक पॉलिसी को मंजूरी,कैबिनेट बैठक में इन प्रस्तावों पर लगी मुहर
