Vistaar NEWS

MP विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू, अनुपूरक बजट होगा पेश, 3 नए विधायक भी लेंगे शपथ

MP-Vidhansabha

एमपी विधानसभा (फोटो- सोशल मीडिया)

MP Assembly Winter Session 2024: आज से मध्य प्रदेश विधानसभा (Madhya Pradesh Assembly) का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है. सोमवार यानी 16 दिसंबर से शुरू हुआ यह सत्र 20 दिसंबर तक चलेगा. 5 दिनों तक चलने वाले इस शीतकालीन सत्र (Winter Session) में कई अहम निर्णय लिए जाएंगे.

1766 प्रश्न पूछे जाएंगे

विधानसभा में कुल 230 सदस्य हैं. सदस्यों ने 1766 प्रश्न पूछने के लिए आवेदन दिया है. इसके अलावा सदन में 178 ध्यानाकर्षण प्रस्ताव, 1 स्थगन प्रस्ताव रखे जाने की अपील की गई है. 14 अशासकीय संकल्प, 47 शून्यकाल की सूचनाएं भी आई हैं. संबंधित सवालों से जुड़े संबंधित विभागों के मंत्री हर रोज 25 सवालों के जवाब देंगे. सत्र के पहले दिन प्रश्नोत्तर काल के बाद विभागों के 6 से अधिक विधेयक पेश होंगे.

ये भी पढ़ें: तानसेन समारोह के पहले दिन कलाकारों ने बांधा समा, Gwalior किले में 536 कलाकारों ने एक साथ प्रस्तुति देकर बनाया ‘गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड’

सरकार पेश करेगी अनुपूरक बजट

इस सत्र में सरकार अनुपूरक बजट पेश करेगी. सत्र के दूसरे दिन प्रश्नोत्तर काल के बाद वर्ष 2024-25 के लिए पहला अनुपूरक बजट पेश होगा. तीसरे दिन बजट पर चर्चा होगी. एमपी विनियोग विधेयक 2024 भी पेश होगा. इसके अलावा अन्य शासकीय प्रस्तावों पर चर्चा होगी.

3 नवनिर्वाचित विधायक शपथ लेंगे

इस शीतकालीन सत्र में 3 नवनिर्वाचित विधायक शपथ ग्रहण करेंगे. इनमें अमरवाड़ा से जीतकर आए बीजेपी विधायक कमलेश शाह हैं. इसके अलावा हाल ही में हुए उपचुनाव जिनमें बुधनी और विजयपुर के विधायक भी शामिल हैं. बुधनी से बीजेपी विधायक रमाकांत भार्गव और विजयपुर से जीतकर आए कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा शपथ ग्रहण करेंगे.

Exit mobile version