Vistaar NEWS

MP Assembly Session: आज से शुरू होगा एमपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र, SIR समेत कई मुद्दों पर हंगामे के आसार

MP Assembly

मध्‍य प्रदेश विधानसभा

MP News: मध्य प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो होने जा रहा है. यह सत्र 1 दिसंबर से 5 दिसंबर तक चलेगा, जिसमें कुल 4 बैठकें आयोजित की जाएंगी. 16वीं विधानसभा का यह 7वां सत्र है. इस सत्र में जनता से जुड़े कई अहम मुद्दों पर चर्चा होने की संभावना है.

विधानसभा सचिवालय को प्राप्‍त हुए 1497 प्रश्न पत्र

विधानसभा सचिवालय को अब तक कुल 1497 प्रश्न प्राप्त हुए हैं. इनमें 751 तारांकित और 746 अतारांकित प्रश्न शामिल हैं. इसके अलावा 194 ध्यानाकर्षण, 6 स्थगन प्रस्ताव, 14 अशासकीय संकल्प और शून्यकाल के 52 प्रकरण प्राप्त हुए हैं. नियम 139 की 2 सूचनाएं और 15 याचिकाएं भी मिली हैं. वहीं, सरकार की ओर से 2 विधेयक प्राप्त हुए हैं.

सत्र के दौरान एसआईआर विवाद, जानलेवा कफ सिरप प्रकरण, मक्का और सोयाबीन फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य, स्मार्ट बिजली मीटर, ओबीसी आरक्षण और रोजगार जैसे मुद्दे प्रमुख रूप से गूंजेंगे.

विधानसभा अध्‍यक्ष ने किया तैयारियों का निरीक्षण

विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने रविवार (30 नवंबर) को विधानसभा परिसर पहुंचकर सभी तैयारियों का निरीक्षण किया. इस दौरान वरिष्ठ अधिकारी भी वहीं मौजूद रहे. विधानसभा अध्यक्ष ने सत्र के सुचारू संचालन के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.

ये भी पढे़ं- कल से एमपी विधानसभा का शीतकालीन सत्र, विधायक दल की बैठक में सरकार को घेरने को लेकर कांग्रेस का मंथन

2 दिसंबर को पेश होगा अनुपूरक बजट

10 हजार करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट 2 दिसंबर को पेश किया जाएगा. इसके साथ ही नगर पालिका और नगर परिषद अध्यक्षों का चुनाव सीधे मतदाताओं से कराने संबंधी विधेयक, मध्य प्रदेश फायर सेफ्टी बिल और विधायकों के वेतन वृद्धि का विधेयक भी पारित हो सकता है. जीएसटी स्लैब में संशोधन का विधेयक भी सदन में मंजूरी के लिए लाया जाएगा. कई विभागों से जुड़े पूरक विधेयक भी पेश किए जाएंगे.

Exit mobile version