Vistaar NEWS

MP News: चिता की राख से नहाया युवक, खोपड़ी और अस्थियां पॉलीथिन में भरकर ले गया, जानिए क्‍या है पूरा मामला

The young man bathed in the ashes of the funeral pyre

चिता की राख से नहाया युवक

MP News: मध्‍य प्रदेश के दतिया जिले से एक बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है. एक युवक ने ऐसा कृत्य किया है जिसके बारे में सोचना भी मुश्‍किल है. दरअसल, युवक श्‍मशान में जलती चिता की राख को ठंडा करके उससे नहाया. बाद में खोपड़ी और अस्थियों को पॉलीथिन में रखकर घर लेकर चला गया. अगले दिन जब गुरुवार को मृतक के परिजन अस्थि एकत्रित करने के लिए श्‍मशान पहुंचे तो उन्‍हें खोपड़ी के साथ कुछ आस्थियां नहीं मिलीं. इस बात से परिजन परेशान हो गए. कुछ समय बाद उन्‍हें जानकारी दी गई की मोहल्‍ले का एक युवक आस्थियां लेकर गया है.

युवक को समाज से किया बेदखल

सूचना के बाद परिजन युवक के घर पहुंचे, जहां देखा की युवक राख में लिपटा हुआ कमरे से बाहर आया. इसके बाद परिजनों ने इस पूरे घटनाक्रम की सूचना प‍ुलिस को दी. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को हिरासत में ले लिया. साथ ही युवक को समाज से भी बेदखल कर दिया गया और कहा कि उससे संबंध रखने वाले व्‍यक्ति पर जुर्माना लगाया जाएगा.

आरोपी ने चिता की राख से किया स्‍न्नान

जानकारी के मुताबिक, शहर के झिरका बाग इलाके के निवासी मूलचंद कुशवाहा (70) का बुधवार को आकस्मिक निधन हो गया था. परिजनों ने शाम के समय मोहल्‍ले के बाहर बने श्‍मशान घाट में उनका अंतिम संस्‍कार किया था. रात करीब 11 बजे के बाद मोहल्‍ले का बल्‍ली (40) पुत्र तुलसी कुशवाहा श्‍मशान घाट पहुंचा और वहां जाकर मूलचंद्र की चिता को पूरी तरह से फैला दिया. इसके बाद वह करीब 20-25 फीट दूर जाकर चिता की राख से स्‍न्नान करने लग गया. स्‍न्नान के बाद में युवक खोपड़ी और अस्थियां पॉलीथिन में भरकर घर ले गया. उसने खोपड़ी को घर के बाहर दरवाजे पर रख दिया और खुद अंदर कमरे में सो गया.

जानकारी के बाद आरोपी से की पूछताछ

गुरुवार सुबह परिवार और समाज के लोगों को इस घटना की जानकारी मिली तो आरोपी से पूछताछ की गई. आरोपी ने स्‍वीकार भी कर लिया कि उसी ने मूलचंद्र की अस्थियां उठाई थीं. सूचना मिलने के बाद पुल‍िस ने मौके पर पहुंचकर आरोपी को पकड़ लिया और थाने लेकर चली गई. आरोपी के खिलाफ फिलहाल प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है.

आरोपी को बुलाने पर लगेगा जुर्माना

कुशवाह समाज के लोगों ने इस पूरे मामले में आरोपी के खिलाफ पंचनामा तैयार किया. पंचनामा में बल्‍ली के द्वारा की गई हरकत को गंभीर मानते हुए उसके पूरे परिवार को समाज से बेदखल कर दिया. समाज ने तय किया कि यादि समाज का कोई व्‍यक्ति बल्‍ली या उसके परिवार को किसी भी कार्यक्रम में बुलाया गया तो उस व्‍यक्ति पर 5100 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. इस पंचनामें पर समाज के सभी लोगों ने हस्‍ताक्षर भी किए हैं.

ये भी पढे़ं- MP News: इंदौर में 23 लाख का MD ड्रग्स बरामद, मुख्य आरोपी अबान शकील समेत 3 गिरफ्तार

Exit mobile version