Vistaar NEWS

Gwalior का परिवार सत्संग के लिए पानीपत गया था, चोरों ने दरवाजे की कुंडी काटकर की चोरी, कपड़े-डॉक्यूमेंट फाड़े और राशन में बजरी मिलाई

Theft in a vacant house in Gwalior, children's clothes and documents torn

ग्वालियर में सूने घर में चोरी की, बच्चों के कपड़े और डॉक्यूमेंट फाड़े

Gwalior News: ग्वालियर में एक अजीबो गरीब चोरी का मामला सामने आया है.चोरों के द्वारा जिस मकान में चोरी हुई उसके मालिक का कहना है कि यह सिर्फ चोरी नहीं है बल्कि किसी के द्वारा दुश्मनी निकाली गई है. जिसकी उसने थाने से लेकर पुलिस अधिकारी से शिकायत की है. वहीं पुलिस अधिकारी ने फरियादी को आश्वासन दिया है कि इस मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

परिवार सत्संग के लिए पानीपत गया था

दरअसल ग्वालियर के पुरानी छावनी पुलिस थाना क्षेत्र के माहौर मोहल्ले में रहने वाले महेश माहौर अपने परिवार के साथ हरियाणा के पानीपत में सत्संग के लिए गए थे. जब वह घर वापस लौटे तो घर की हालत देखकर वहां चौंक गए क्योंकि घर की कुंडी कटी हुई थी. उसके बाद जब वह घर में अंदर घुसे तो घर का पूरा सामान घर में फैला हुआ था. पूरे घर में फटे कपड़े और डॉक्यूमेंट पड़े हुए थे. दीवारों पर लिपस्टिक से उनका नाम लिखकर गालियां लिखी गई थी.

ये भी पढ़ें: विधानसभा सत्र से पहले कांग्रेस की डिनर पॉलिटिक्स, 15 को उमंग सिंघार और 16 को कमलनाथ कांग्रेस विधायकों को देंगे डिनर

यह सब देखकर पहले तो उन्हें कुछ समझ नहीं आया. लेकिन उसके बाद जब उन्होंने फटे हुए डॉक्यूमेंट और कपड़ों पर ध्यान दिया तो पता चला कि यह उनके बच्चों के कपड़े थे जोकि पूरी तरह चोरों ने फाड़ कर फेंक दिए थे. बच्चों की पढ़ाई से जुड़े डॉक्यूमेंट भी चोरों ने फाड़ दिए.

चोरों ने राशन के सामान को भी नहीं छोड़ा

यह सब देखने के बाद जब उनकी पत्नी व बच्चे किचन की तरफ गए तो देखा कि खाने का पूरा सामान व राशन फैला पड़ा है. न सिर्फ सामान को नुकसान पहुंचाया गया बल्कि उनके राशन में बजरी व रेत जैसी चीज भी मिली हुई थी. इस सब को देख वह परेशान होकर शिकायत लेकर जब थाने में पहुंचे और शिकायत के लिए आवेदन भी दिया.

ये भी पढ़ें: विधानसभा सत्र के दौरान 5 किमी के दायरे में नहीं होंगे प्रदर्शन, आदेश जारी, 16 दिसंबर को कांग्रेस करेगी सदन का घेराव

पुलिस ने शिकायत दर्ज की, जांच में जुटी

इस घटना को लेकर महेश माहौर का कहना है कि यह सिर्फ चोरी नहीं है. किसी ने दुश्मनी निकाली है. थाने में सुनवाई न होने पर पीड़ित एसपी कार्यालय में पहुंचा और वरिष्ठ अधिकारियों के सामने अपनी बात रखी. फिलहाल वरिष्ठ अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन देकर जल्दी ही कार्रवाई करने के निर्देश संबंधित थाने को दिए हैं.

Exit mobile version