Vistaar NEWS

Bhopal: डिप्टी कलेक्टर अलका सिंह के बंगले में चोरी, पति का इलाज कराने गईं थी केरल, घर लौटीं तो उड़ गए होश

bhopal_habibganj

थाना हबीबगंज

Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. अब चोर अधिकारियों के घर में भी चोरी करने से नहीं डर रहे हैं. हाल ही में चोरों ने भोपाल की डिप्टी कलेक्टर अलका सिंह के बंगले को अपना निशाना बना लिया. अपने पति का इलाज कराने के लिए केरल गईं डिप्टी कलेक्टर अलका सिंह के बंगले में चोरी हो गई है. चोर बंगले से सोने-चांदी के सारे जेवर और कई घड़ियां चुरा ले गए. मामला सामने आने के बाद हबीबगंज थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. साथ ही जांच भी शुरू कर दी है.

डिप्टी कलेक्टर अलका सिंह के बंगले में चोरी

पूरा मामला भोपाल के हबीबगंज थाना क्षेत्र का है. VVIP इलाका चार इमली स्थित भोपाल की डिप्टी कलेक्टर अलका सिंह के बंगले में चोरी हो गई है. चोर उनके बंगले से सोने-चांदी के सभी जेवरात समेटकर ले गए. इतना ही नहीं उनके घर से चोर घड़ियां भी चुरा ले गए हैं.

पति का इलाज कराने गई थीं डिप्टी कलेक्टर

जानकारी के मुताबिक डिप्टी कलेक्टर अलका सिंह अपने पति का इलाज कराने के लिए केरल गई हुई थीं. इस दौरान चोरों ने पूरी वारदात को अंजाम दे दिया. घटना का खुलासा तब हुआ, जब वह पति का इलाज कराकर वापस लौंटी.

जांच में जुटी पुलिस

घटना की जानकारी मिलते ही हबीबगंज थाना पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस CCTV फुटेज खंगाल रही है.

ये भी पढ़ें- Ladli Behna Yojana: 1 करोड़ 26 लाख से ज्यादा लाडली बहनों को बड़ी सौगात, आज इस समय खाते में पहुंचेंगे 1500 रुपए

बता दें कि चार इमली इलाके में पहली बार चोरी की घटना नहीं हुई है. इस VVIP इलाके में पहले भी कई बार ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं इसके बाद भी पुलिस और प्रशासन कोई ठोस कदम नहीं उठी रही हैं. साथ ही यह घटना एक बड़ा सवाल भी खड़ा कर रही है.

Exit mobile version