Indore News: इंदौर में विदेशी महिला खिलाड़ियों की सुरक्षा एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है. शहर में हुई ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम की दो खिलाड़ियों के साथ छेड़छाड़ की घटना के बाद प्रशासन ने जांच तेज कर दी है. पुलिस अफसरों ने एयरपोर्ट से लेकर होटल और मैदान तक की सुरक्षा व्यवस्था की विस्तृत रिपोर्ट मध्य प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के मैनेजमेंट से मांगी है.
पहले भी हुई सुरक्षा में चूक
जांच में यह बात सामने आई है कि यह पहली बार नहीं है जब खिलाड़ियों की सुरक्षा में चूक हुई हो. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका और न्यूजीलैंड की महिला खिलाड़ी भी बिना पुलिस सुरक्षा के मॉल, पब और रेस्टोरेंट में घूमने गई थीं, लेकिन किसी अधिकारी को इसकी जानकारी तक नहीं थी. यह भी खुलासा हुआ है कि पर्याप्त महिला पुलिस बल होने के बावजूद विदेशी खिलाड़ियों की सुरक्षा में उन्हें तैनात नहीं किया गया था.
आरोपी के खिलाफ NSA के तहत होगी कार्रवाई
मामले में आरोपी अकील के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (NSA) के तहत कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. एडिशनल डीसीपी राजेश दंडौतिया ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ में स्वीकार किया कि उसने पहले खिलाड़ी से ‘हाय’ कहा, फिर सेल्फी की मांग की और मौका पाकर उसे छूने की कोशिश की. इसके बाद वह वहां से भाग गया. पुलिस के अनुसार, घटना के वक्त एएसपी स्तर के अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था की मॉनिटरिंग कर रहे थे, बावजूद इसके यह घटना हो गई.
ऑस्ट्रेलिया टीम के सोशल मीडिया से हटा दी घटना से जुड़ी पोस्ट
ऑस्ट्रेलियाई टीम की सुरक्षा मैनेजर ने बताया कि खिलाड़ी अपने मैनेजमेंट को सूचना देकर ही बाहर गई थीं और बीसीसीआई को भी इसकी जानकारी दी गई थी, फिर भी सुरक्षा में लापरवाही हुई. इस बीच, ऑस्ट्रेलियाई महिला क्रिकेट टीम ने सोशल मीडिया पर इस घटना से जुड़े सभी ट्वीट हटा दिए हैं. टीम ने कहा कि उनके खिलाड़ियों के साथ जो हुआ, वह निंदनीय है, लेकिन वे अपने प्लेटफॉर्म को अपशब्दों और स्त्री-द्वेषी टिप्पणियों का मंच नहीं बनने देंगे.
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने भी जारी किया बयान
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट ने भी बयान जारी कर पुष्टि की कि टीम की दो सदस्यों के साथ एक बाइक सवार ने अनुचित व्यवहार किया था. घटना की जानकारी टीम की सुरक्षा इकाई ने इंदौर पुलिस को दी थी और अब जांच जारी है. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने कहा कि टूर्नामेंट से पहले मध्य प्रदेश पुलिस, बीसीसीआई और एमपीसीए के बीच एक सुरक्षा प्रोटोकॉल तय किया गया था, जिसकी समीक्षा अब की जा रही है.
कैलाश विजयवर्गीय ने खिलाड़ियों से की अपील
इंदौर में हुई इस शर्मनाक घटना के बाद कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने खिलाड़ियों से अपील की कि वे कहीं भी जाएं तो स्थानीय प्रशासन या सुरक्षा टीम को सूचित करें. उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों की लोकप्रियता बहुत अधिक होती है, ऐसे में उन्हें अपनी सुरक्षा को लेकर भी सतर्क रहना चाहिए. विजयवर्गीय ने कहा कि कभी-कभी खिलाड़ी अपनी प्रसिद्धि का अंदाजा नहीं लगा पाते. यह घटना न केवल हमारे लिए बल्कि खिलाड़ियों के लिए भी एक सबक है कि सावधानी हमेशा जरूरी है.
मंत्री ने आगे कहा कि इंग्लैंड के फुटबॉल खिलाड़ी के एक बार फैंस ने फोटो और ऑटोग्राफ लेने के चक्कर में फटते हुए देखे हैं. उन्होंने ये भी कहा कि यदि विदेश से कोई टीम हमारे यहां आती है तो उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी ही होती है.
