Vistaar NEWS

Gwalior मेला में वाहन की खरीदी पर अब तक टैक्स में 50 फीसदी की छूट नहीं, सरकार जारी कर चुकी है नोटिफिकेशन

Gwalior Mela (File Photo)

ग्वालियर मेला (फाइल फोटो)

MP News: पूरे देश भर में चर्चित रहने वाला ग्वालियर का ऐतिहासिक मेला ऐसा लग रहा है कि गुटबाजी का शिकार हो गया है. मेला प्रबंधन की लापरवाही और नेताओं की उदासीनता के चलते यह ऐतिहासिक मेला धीरे-धीरे अपना अस्तित्व खोता जा रहा है. 100 साल में ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है कि इस बार मेले के उद्घाटन की निर्धारित तारीख से 20 दिन गुजर गए, लेकिन अभी तक मेले का उद्घाटन नहीं हो पाया है. वहीं ऑटोमोबाइल सेक्टर में RTO रोड टैक्स पर छूट शुरू नहीं हुई.

अब तक 50 फीसदी की छूट नहीं

100 वर्ष से भी अधिक पुराना यह व्यापार मेला ग्वालियर का गौरव कहा जाता है. देश में इकलौता ऐसा मेला है जहां अलग-अलग सेक्टर मौजूद रहते हैं. सबसे ज्यादा ऑटोमोबाइल सेक्टर चर्चित रहता है क्योंकि देश में ऐसा एकमात्र मेला है जहां पर वाहन खरीदने पर रोड टैक्स में 50 फीसदी की छूट दी जाती है. लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि मेला धीरे-धीरे अपना अस्तित्व खोता जा रहा है. इस बार मेले को शुरू हुए लगभग 20 दिन बीत चुके हैं. यहां के दिग्गज नेताओं की उदासीनता और मेला प्राधिकरण की लापरवाही के कारण मेले में आने वाले लोगों को निराश लौटना पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें: NCB ने किया ड्रग्स बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, संतरे के खेत में छिपा रखा था केमिकल, कांग्रेस बोली- बड़ा खेल चल रहा

अभी तक मेले में कई सेक्टर खाली पड़े हुए हैं. मेले का ऑटोमोबाइल सेक्टर पूरी तरह खाली पड़ा हुआ है. यहां दिखाने के लिए सिर्फ शोरूम शुरू हो गए हैं. इसका कारण है कि अभी सरकार की तरफ से RTO में छूट का गजट नोटिफिकेशन का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि प्रबंधन विभाग की तरफ से आज RTO में छूट की अधिसूचना जारी कर दी है. उम्मीद है कि दो दिन बाद यह छूट मिलने लगेगी.

6 हजार से ज्यादा वाहनों की प्री-बुकिंग हुई

मेले में सबसे ज्यादा सन्नाटा ऑटोमोबाइल सेक्टर में है. ऑटोमोबाइल सेक्टर में 50 फीसदी RTO छूट के गजट नोटिफिकेशन के इंतजार में ब्रेक लगे खड़ा है. मेले में छूट का लाभ लेने के लिए 6000 लोगों ने वाहनों की प्री बुकिंग कर ली है. इससे उत्साहित ऑटोमोबाइल कारोबारियों ने इतने ही वाहनों का स्टॉक भी कर दिया. इसके साथ ही 15000 वाहनों की डिमांड भी कंपनियों को भेज दी. सरकार की ओर से छूट का नोटिफिकेशन जारी होने में हो रही देरी के चलते कारोबारी और ग्राहक दोनों को ही खुद को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. कारोबारी को चिंता है यह भी है कि संक्रांति जैसा बड़ा महूर्त हाथ से निकल गया है. मेले को शुरू हुए 20 दिन गुजर चुके हैं लेकिन अभी तक लोगों को वाहन खरीदने पर छूट नहीं मिल पा रही है.

Exit mobile version