Vistaar NEWS

Video: मुरैना में 2 पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, महिलाओं समेत कई लोग घायल, हैंडपंप पर पानी भरने को लेकर हुआ विवाद

In Mandsaur, sticks were used over filling water from a hand pump.

मंदसौर में हैंडपंप पर पानी भरने को लेकर लाठी-डंडे चल गए.

Morena Fight: मध्य प्रदेश के मुरैना में 2 पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. इसमें महिलाओं समेत कई लोग घायल हो गए हैं. दिमनी के द्वारिकापुरा गांव में 2 पक्ष हैंडपंप पर पानी भरने को लेकर आमने-सामने आ गए. जिसके दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. घटना 2 दिन पुरानी बताई जा रही है. लेकिन वीडियो रविवार को सामने आया है.

चंदा ना देने को लेकर हुआ विवाद

पूरा मामला दिमनी के द्वारिकापुरा गांव का है. बताया जा रहा है कि गांव के रामबरन प्रजापित और अवधेश प्रजापति के परिवार समेत सभी लोग सरकारी हैंडपंप से ही पानी भरते हैं. आरोप है कि मोटर खराब होने के बाद चंदा इकट्ठा करके सही किया गया था. लेकिन राबरन के परिवार ने चंदा नहीं दिया था. जिसके बाद जब रामबरन की पत्नी पानी भरने पहुंचे तो अवधेश प्रजापति के परिवार ने पानी भरने से रोक दिया. इसके बाद रामबरन और अवधेश का परिवार आमने सामने आ गए और दोनों में जमकर मारपीट हुई. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया है. फिलहाल पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

ये भी पढे़ं: Video: मंदसौर में मरीज के परिजन को बना दिया सलाइन स्टैंड! कांग्रेस ने कहा- नहीं संभाल पा रहे तो कुर्सी छोड़ दीजिए

Exit mobile version