Vistaar NEWS

जयपुर के 5 स्टार होटल में बाराती बनकर आए चोर, उड़ा ले गए डेढ़ करोड़ के जेवर…MP पुलिस ने ऐसे दबोचा

प्रतीकात्मक तस्वीर

प्रतीकात्मक तस्वीर

MP News: मध्य प्रदेश पुलिस राज्य में अपराधियों पर नियंत्रण के लिए निरंतर सख्त कार्रवाई कर रही है. इसी क्रम में राजगढ़ पुलिस ने जयपुर के एक फाइव स्टार होटल में हो रहे शादी समारोह से जेवरात और नगदी से भरा बैग चोरी करने वाले गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. राजगढ़ पुलिस ने घटना के मात्र 48 घंटे के अंदर ही एक नाबालिग और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से 1 करोड़ 45 लाख रुपए का माल भी बरामद किया है. आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद राजस्थान पुलिस ने मध्य प्रदेश पुलिस का आभार माना है. कमिश्नर ऑफ जयपुर पुलिस ने मध्य प्रदेश के एडीजी (इंटेलिजेंस) जयदीप प्रसाद को बधाई दी है.

दरअसल, 8 अगस्त 2024 को सिकंदराबाद के बिजनेसमैन नरेश गुप्ता ने अपने बेटे की डेस्टिनेशन मैरिज के लिए जयपुर का एक फाइव स्टार होटल बुक किया था. आशीर्वाद समारोह के दौरान जेवरात और नगदी से भरा बैग एक नाबालिग अपने साथी के चोरी करके भाग गया. बैग नहीं मिलने पर नरेश गुप्ता ने जयपुर पुलिस को मामले की रिपोर्ट की. रिपोर्ट के बाद जयपुर पुलिस ने होटल के सीसीटीवी फुटेज की जांच की. इसमें एक नाबालिग और एक संदिग्ध नजर आया. जयपुर पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पड़ोसी राज्यों की पुलिस को भी अलर्ट भेजा.

कांवर यात्रा में नजर आया संदिग्ध

जयपुर पुलिस को आरोपियों के मध्य प्रदेश में होने की सूचना मिली. जयपुर पुलिस के इनपुट पर मध्य प्रदेश पुलिस तत्काल एक्शन में आई. मध्य प्रदेश पुलिस ने एडीजी (इन्टेलिजेंस) जयदीप प्रसाद के निर्देश पर राजगढ़ के पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सात टीमों का गठन किया. पुलिस को नाबालिग आरोपी के कांवर यात्रा में शामिल होने की सूचना मिली. पुलिस ने आरोपी की पहचान कर नाबालिग को पकड़ा. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने दो अन्य आरोपियों की भी गिरफ्तारी की.

यह भी पढ़ें: कौन थे कांग्रेस के सबसे बड़े ‘राजदार’ नटवर सिंह? मैडम सोनिया को भी इस बात के लिए मांगनी पड़ी थी माफी

कड़िया गैंग के सदस्य हैं सभी आरोपी

जयपुर के पांच सितारा होटल में चोरी करने वाले बदमाश कड़िया गैंग के हैं. मध्य प्रदेश पुलिस ने 48 घंटे के अंदर ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. राजगढ़ पुलिस की कड़िया गैंग पर अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है. राजगढ़ पुलिस द्वारा 6 माह में कड़िया गैंग के 25 सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की गई है. इन आरोपियों से 6 माह में 4 करोड़ 37 लाख रुपए का माल बरामद किया गया है.

Exit mobile version