MP Assembly Monsoon Session: मध्य प्रदेश विधानसभा के मानसून सत्र बुधवार को तीसरा दिन है. सदन में बुधवार को 4 संशोधन विधेयक पेश किए गए. उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने मध्य प्रदेश विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक, वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने स्टांप मप्र संशोधन विधेयक, रजिस्ट्री मप्र संशोधन विधेयक और भारतीय स्टांप मप्र द्वितीय संशोधन विधेयक पेश किया गया था. जिन्हें सर्वसम्मति से पास कर लिया गया है.
वित्त मंत्री ने मंगलवार को पेश किया था बजट
उप मुख्यमंत्री और वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने वर्ष 2025-26 के लिए अनुपूरक बजट पेश किया. इस बजट के माध्यम से राज्य सरकार को अलग-अलग योजनाओं और विकास कार्यों के लिए व्यय की मंजूरी मिलेगी. इस बजट में पुलिस विभाग, कानून व्यवस्था, नगरीय विकास, लोक स्वास्थ्य और चिकित्सा शिक्षा पर 100 करोड़ रुपये खर्च करने का प्रावधान रखा गया है.
सदन में अनुपूरक बजट हुआ पारित
विधानसभा की कार्यवाही कल सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित
‘ट्रांसफर के नाम पर वसूली की जा रही है’
डिंडोरी से कांग्रेस विधायक ओमकार सिंह मरकाम ने ट्रांसफर के नाम पर वसूली करने आरोप लगाया है. विधायक ने सदन में कहा कि श्रमिक मजदूरी कर नहीं पा रहे हैं. आउटसोर्स के जरिए से शोषण किया जा रहा है. आशा कार्यकर्ताएं दिन-रात एक करके मेहनत करती हैं और पैसा मांगते हैं तो समय पर नहीं मिलता है. आउटसोर्स एवं संविदा कर्मचारी काम ना करें तो मंत्रालय और दूसरे विभागों में काम पूरा नहीं हो सकता.
सत्ता पक्ष के विधायकों को 15-15 करोड़ रुपये मिल रहे हैं. वहीं विपक्ष के विधायकों को विकास के लिए राशि नहीं दी जा रही है. विपक्ष के विधायकों को 15 करोड़ रुपये नहीं मिलेंगे सरकार नहीं चलने देंगे. सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ट्रांसफर उद्योग चलाने से अधिकारी-कर्मचारी परेशान हैं. ट्रांसफर उद्योग के नाम पर एक नया फंड जनरेट हो गया है.
विधानसभा की कार्यवाही दोपहर 3 बजे तक के लिए स्थगित
सदन में 4 संशोधन विधेयक पास
उच्च शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार द्वारा पेश किया गया मध्य प्रदेश विश्वविद्यालय संशोधन विधेयक पास
वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा द्वारा पेश किया गया भारतीय स्टांप मप्र संशोधन विधेयक पास
जगदीश देवड़ा द्वारा पेश किया गया रजिस्ट्री मप्र संशोधन विधेयक भी पास
जगदीश देवड़ा द्वारा पेश किया गया भारतीय स्टांप मप्र द्वितीय संशोधन विधेयक भी पास
प्रश्न को बदला गया- बाबू जंडेल
श्योपुर से कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल ने आरोप लगाते हुए कहा है कि मेरा प्रश्न बदला गया. ऐसा किसने किया इसकी जानकारी दी जानी चाहिए. कांग्रेस विधायक ने आदिवासी की भूमि गैर-आदिवासियों को बेचने के मामले में और खरीदने वाली जानकारी दी जानी चाहिए.
इसके जवाब में मध्य प्रदेश शासन में राजस्व मंत्री करण सिंह वर्मा ने कहा कि सवाल नहीं बदला गया. इस पर विधायक जंडेल ने कहा कि उन्होंने 15 साल की जानकारी मांगी थी, लेकिन 5 साल की जानकारी भेजी गई. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने इस पर कहा कि यह सभी जिलों की स्थिति है. इस पर व्यवस्था तय होनी चाहिए.
बीजेपी विधायक अशोक रोहाणी ने जबलपुर स्थित रांझी हॉस्पिटल में अतिरिक्त निर्माण का मामला उठाते हुए कहा कि इसमें देर हो रही है. इसे जल्द से जल्द से पूरा कराया जाए. इस पर डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल ने कहा कि इसके लिए 40 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति दी जा चुकी है. भवन के लिए 24 करोड़ का प्रावधान है.
वहीं कांग्रेस विधायक भंवर सिंह शेखावत ने अस्पतालों की खराब हालत का मामला उठाया. उन्होंने कहा कि अस्पताल भवन बने हैं लेकिन उपकरण चलाने वाले कर्मचारी ही नहीं हैं. अस्पताल में सफाई कर्मचारियों की कमी है. इंदौर में जिला अस्पताल का निर्माण कई सालों से पूरा नहीं हो पाया है.
इस पर डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया चल रही है. सभी हेल्थ सेंटर में पैरामेडिकल स्टाफ, डॉक्टर, नर्स और अन्य कर्मचारियों की पूर्ति के लिए सरकार तेजी से काम कर रही है. डॉक्टर्स को गांव में ज्वॉइन कराना चुनौती का काम है, इस कारण थोड़ा समय लग रहा है. 600 डॉक्टर्स की पोस्टिंग की गई है. इसके साथ ही आउटसोर्स भर्ती की जा रही है.
‘सर्वे कराकर मुआवजा दिया जाएगा’
प्रदेश में गिरते भूजल पर कृषि मंत्री एदल सिंह कंषाना ने कहा कि भूजल स्तर नीचे चला गया था. इंद्र देव की कृपा से मध्य प्रदेश में बारिश हो रही है. अत्यधिक बारिश के कारण खराब हुई फसलों को लेकर कहा कि मुख्यमंत्री ने सर्वे करने का निर्देश दिया है. सर्वे की रिपोर्ट आने के बाद मुआवजा दिया जाएगा.
कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल ने दिया जवाब
कांग्रेस के प्रदर्शन पर पंचायत ग्रामीण मंत्री प्रहलाद पटेल ने कहा कि जिन्हें जीवन में कुछ नहीं किया, उनको तो मूल्यांकन का भी अधिकार नहीं है. पेसा के मामले में बेहतरीन ढंग से राज्यपाल और सीएम की अध्यक्षता में काम हुआ है. दो कमेटी बनाई गई हैं जिसका नोडल विभाग ग्रामीण विकास मंत्रालय है. उन्होंने आगे कहा कि जिम्मेदारी के साथ कह सकता हूं, पेसा का काम जिस स्तर से चल रहा है, वह बेहतरीन है. अगर लोग कुछ कहते है तो सदन के भीतर उसका हमारे पास जवाब है.
कांग्रेस का विधानसभा में प्रदर्शन
वन अधिकार के पट्टों की मांग को लेकर कांग्रेस विधायकों ने किया प्रदर्शन. विधानसभा परिसर महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास इकट्ठा होकर कांग्रेस विधायकों ने फूल-पत्ती पहनकर प्रदर्शन किया. इसके साथ विधायक आदिवासियों पर हो रहे अत्याचार और जंगल जोड़ने के मामले पर भी प्रदर्शन किया.
