Vistaar NEWS

MP के इस मंत्री ने ली अनोखी प्रतिज्ञा, बिजली बचाने के लिए एक साल तक नहीं पहनेंगे प्रेस किए कपड़े

This minister of MP took a unique pledge to save electricity

MP के इस मंत्री ने ली बिजली बचाने के लिए अनोखी प्रतिज्ञा

Gwalior News: मध्य प्रदेश में अपने अनोखे बयान और अंदाज के लिए सुर्खियों में रहने वाले ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर (Pradhuman Singh Tomar) एक बार फिर चर्चाओं में है. अबकी बार ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने ऐसा अनोखा प्रण लिया है, जिसकी चर्चा हर कोई कर रहा है.

एक साल तक नहीं पहनेंगे प्रेस किए कपड़े

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने अनोखा प्रण लिया है कि वे 1 साल तक बिना प्रेस किए कपड़े पहनेंगे. ऊर्जा मंत्री ने बताया है कि यह प्रण उन्होंने अपने परिचितों के लिए लिया है. ऊर्जा मंत्री के इस बयान को लेकर अब सियासत गरमाई हुई है. कांग्रेस इसे मंत्री की नौटंकी वेब सीरीज का अगला भाग बता रही है.

क्या है पूरा मामला?

मध्य प्रदेश की राजनीति में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. अबकी बार फिर चर्चा में आ गए हैं. ऊर्जा मंत्री ने प्रण लिया है कि वह एक साल तक बिना प्रेस किए हुए कपड़े पहनेंगे. जिससे रोज आधा यूनिट बिजली बचेगी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बेटी की शादी के दिन ही प्रेस किये कपड़े पहनूंगा. आने वाली पीढ़ी को पीठ पर सिलेंडर न लादने पड़ जाए, इसलिए यह निर्णय लिया.

ये भी पढ़ें: ‘मेरे नाम से स्कैम हो रहा है…पैसे मांगे जा रहे हैं…’, हर्षा रिछारिया ने 55 फेक ID के खिलाफ मामला दर्ज कराया

विपक्ष ने कसा तंज

ऊर्जा मंत्री के बयान पर अब सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस अब इसे मंत्री की नौटंकी बता रही है. कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष आरपी सिंह ने कहा है कि ऊर्जा मंत्री हमेशा सुर्खियों में रहने के लिए नौटंकी करते हैं. अब यह नौटंकी वेब सीरीज का अगला पार्ट है. अगर मंत्री जी को बिजली बचाने की इतनी चिंता है तो उनके साथ जो 10-10 गाड़ियां चलती हैं और उसे वायु प्रदूषण होता है. उन गाड़ियों को छोड़ें और साइकिल से चलना शुरू कर दें.

Exit mobile version