MP News: जनवरी महीने में लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojna) की किस्त जारी होने वाली है. लेकिन इस बार 1 लाख 63 हजार महिलाओं को इसका लाभ नहीं मिलेगा. इसके पीछे कारण है इन महिलाओं की उम्र 60 साल से अधिक हो गई है. नियमों के मुताबिक इन्हें अपात्र घोषित कर दिया है.
1.26 करोड़ लाडली बहनों को मिलेगी किस्त
इस बार लगभग 1 करोड़ 26 लाख महिलाओं को लाडली बहना योजना की राशि मिलेगी. वहीं दिसंबर के महीने में ये 1.28 करोड़ महिलाओं को लाभ मिला था. लगातार लाभार्थियों की संख्या में कमी आ रही है. सितंबर 2023 में पात्र महिलाओं की संख्या 1.31 करोड़ थी. ये संख्या 11 जनवरी 2024 को 1.29 करोड़ पर आ गई.
केवल घट रही हैं पात्र महिलाएं
इस योजना को लागू हुए 20 महीने से ज्यादा का समय हो गया है. तब से अब तक नई पात्र महिलाओं को नहीं जोड़ा जा रहा है. इसके विपरीत संख्या में कमी हो रही है. उम्र और दूसरी शर्तों के चलते लाडली बहनों की संख्या लगातार कमी आ रही है.
12 जनवरी को जारी हो सकती है किस्त
हर महीने की 10 तारीख को लाडली बहना की किस्त जारी की जाती है. इस बार 12 जनवरी को किस्त जारी हो सकती है. प्रदेश सरकार स्वामी विवेकानंद के जन्म दिवस के मौके पर बड़े कार्यक्रम का आयोजन करेगी. जहां इस योजना की राशि जारी हो सकती है. ये 20वीं किस्त होगी जिसे पात्र महिलाओं के खाते में ट्रांसफर किया जाएगा.