Vistaar NEWS

महाकाल सवारी पर थूकने का वीडियो बनाने पर मिली धमकी, इंदौर के पार्षद बेटे को चाकू की नोंक पर धमकाया, 3 आरोपी गिरफ्तार

Three accused arrested for threatening the son of an Indore corporator.

प्रतीकात्मक तस्वीर

MP News: इंदौर के वार्ड क्रमांक 19 के बीजेपी पार्षद के बेटे मासूम जायसवाल को धमकी देने के मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. घटना 20 दिसंबर की है जब 6 युवक मासूम जायसवाल के ऑफिस में घुस आए थे. पुलिस तीन अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है. इस मामले की शिकायत मासूम ने बाणगंगा पुलिस थाने में दर्ज कराई थी.

क्या है पूरा मामला?

पीड़ित ने पुलिस को बताया कि 20 दिसंबर की सुबह उसके पास कॉल आया. कॉल करने वाले ने खुद को शाहरुख उर्फ जलील खान बताया. उसने बताया कि वह उज्जैन के नजरपुर का रहने वाला है. आरोपी ने मासूम को हिंदू-मुस्लिम विवाद पर धमकाया. इस पर पार्षद पुत्र ने उसे शांति से बैठकर बात करने के लिए बोला. इसी दिन दोपहर लगभग दो बजे शाहरुख अपने दो साथियों के साथ इंदौर स्थित ऑफिस पहुंचा.

उसके दो साथी ऑफिस के बाहर खड़े रहे लेकिन शाहरुख दरवाजे पर दरवाजे पर लात मारते हुए अंदर गया. पीड़ित को चाकू नोंक पर धमकाते हुए कहा कि उज्जैन में बाबा महाकाल की सवारी के दौरान थूकने के वीडियो के मामले में गवाही ना देने के लिए कहा, वरना अंजाम भुगतने के लिए कहा. इस दौरान आरोपी और पीड़ित के बीच झूमा-झटकी हुई, इस दौरान वहां मौजूद मीराबाई और अनीता घायल हो गईं. इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों सौरभ, गोलू और विनोद को गिरफ्तार कर लिया है. इसके साथ ही ऑफिस डीवीआर को जब्त कर लिया है.

ये भी पढ़ें: MP News: मंत्री विश्वास सारंग ने पेश किया 2 साल का रिपोर्ट कार्ड, IBPS के माध्यम से सहकारी विभाग में होगी 2000 नियुक्तियां

क्या है सवारी पर थूक कांड मामला?

दरअसल, 17 जुलाई 2023 को उज्जैन में बाबा महाकाल की सवारी निकाली जा रही थी. इस दौरान इमारत की छत पर मौजूद तीन युवकों के थूकने का मामला सामने आया था. इस घटना को मासूम जायसवाल ने रिकॉर्ड कर लिया था. इस वीडियो के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. थूक कांड के बाद दो गवाह गवाही देने से मुकर गए लेकिन मासूम ने गवाही दी. आरोपियों ने प्रशासन ने बुलडोजर कार्रवाई की थी.

Exit mobile version