Indigo Flight Cancelled: इंडिगो एयरलाइन्स से यात्रा करने वाले यात्रियों की परेशानी खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. इंदौर के देवी अहिल्याबाई होल्कर एयरपोर्ट से तीसरे दिन भी इंडिगो की फ्लाइट कैंसिल रहीं. इंदौर से चलने वाली तीन अलग-अलग शहरों के लिए फ्लाइट्स को गुरुवार को भी रद्द किया गया. इस वजह से यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
यात्रियों को रिफंड और रिबुंकिग की सुविधा
मध्य प्रदेश की बात करें तो पूरे इंदौर से सबसे ज्यादा फ्लाइट्स संचालित की जाती हैं. बुधवार (3 दिसंबर) को 18 फ्लाइट्स को कैंसिल करना पड़ा. गुरुवार (4 दिसंबर) को 3 फ्लाइट को रद्द करने के साथ-साथ 3 उड़ानों में देरी हुई. यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए इंडिगो को रिफंड और रिबुकिंग की सुविधा दी है.
इन फ्लाइट्स को रद्द किया गया
फ्लाइट नंबर 6E5161: मुंबई से इंदौर
फ्लाइट नंबर 6E2053: इंदौर से मुंबई
फ्लाइट नंबर 6E6551: इंदौर से मुंबई
इन फ्लाइट्स में देरी हुई
फ्लाइट नंबर 6E284: पुणे से इंदौर – 3 घंटे 32 मिनट लेट
फ्लाइट नंबर 6E701: इंदौर से बेंगलुरु – 3 घंटे 10 मिनट लेट
फ्लाइट नंबर 6E378: इंदौर से हैदराबाद – 3 घंटे 40 मिनट लेट
ये भी पढ़ें: MP News: इंदौर की इस घोड़ी का एक दिन का किराया 11 लाख तक, 2027 तक हुई बुकिंग, सजाने में भी होता है लाखों का खर्च
DGCA और इंडिगो अधिकारियों के बीच हुई मीटिंग
इंडिगो की फ्लाइट्स में लेटलतीफी, कैंसिल और देरी को लेकर गुरुवार को डीजीसीए, विमानन मंत्रालय और इंडिगो के अधिकारियों के बीच अहम बैठक हुई. इस बैठक कुछ महत्वपूर्ण बिंदु सामने आए.
- एयरलाइन ने 10 फरवरी तक पायलट के आराम और ड्यूटी के नियमों में छूट मांगी है. एयरलाइन ने सरकार से कहा कि उसने अपने क्रू की ज़रूरत का गलत अंदाज़ा लगा कर भूल स्वीकार की है.
- अगले 2-3 दिनों तक देरी और कैंसलेशन जारी रहेंगे.
- दिक्कतों को कम करने के लिए 8 दिसंबर से कुछ फ्लाइट्स कम कर दी जाएंगी.
