MP News: रीवा के लिए यह एक और गर्व का क्षण है. हवाई संपर्क के क्षेत्र में लगातार नई उपलब्धियां हासिल कर रहा रीवा विमानतल अब अधोसंरचना विस्तार के एक और महत्वपूर्ण चरण में प्रवेश कर रहा है. बढ़ते हवाई यातायात, यात्री संख्या और विशेष उड़ानों की जरूरतों को ध्यान में रखते हए विमानतल पर तीन नए विमान पार्किंग-वे विकसित किए जाएगे जिसे रीवा की हवाई क्षमता में इजाफा होगा. जिसमें साढ़े पांच करोड़ खर्च होंगे. इस विस्तार में होने से वर्तमान रीवा विमानतल पर दो विमान पार्किंग उपलब्ध हैं. इसके विस्तार कार्य पूर्ण होने के बाद यह संख्या बढ़कर पांच विमान पाकिंग-वे हो जाएगी. इससे एक साथ अधिक विमानों की पाकिंग संभव हो सकेगी और उड़ानों के संचालन में सुचारूता और समयबद्धता आएगी.
क्षेत्रीय हवाई संपर्क को मिलेगी मजबूती
तीन नए विमान पार्किंग-वे विकसित होने से संभावनाएं भी मजबूत होंगी. लगातार हो रहे बुनियादी ढांचे का विस्तार यह साफ है कि रीवा अब केवल संभागीय मुख्यालय नहीं, बल्कि हवाई संपर्क के मानचित्र पर तेजी से उभरता केंद्र बनता जा रहा है.
इस विस्तार के बाद रीवा विमानतल पर कुल 5 विमान पार्किग-वे उपलब्ध हो जाएंगे. इसमें बढ़ती यात्री मांग, विशेष उड़ानों और भविष्य की आवश्यकताओं को देखते संचालन और अधिक सूचारू होगा. इसके साथ ही क्षेत्रीय हवाई संपर्क को नई मजबूती मिलेगी.
भविष्य में नई उड़ानों की संख्या भी बढ़ेगी
इससे ना केवल विमान पार्किंग क्षमता बढ़ेगी, बल्कि रीवा विमानतल पर बढ़ते हवाई यातायात का प्रभाव ढंग से संभालने में भी सहायता मिलेगी. इससे भविष्य में नई उड़ानों की संख्या भी बढ़ेगी. इस विस्तार में साढ़े पांच करोड़ की लागत से आधुनिक सुविधाओं के विस्तार कार्य पर लगभग साढ़े 5 करोड़ की लागत आने का अनुमान है. इस कार्य में सिविल पेवमेंट निर्माण, ग्राउंड लाइटिंग और हाइ-मास्ट लाइटिंग की आधुनिक व्यवस्था शामिल रहेगी. यह पूरा कार्य आगामी वर्षा ऋतू से पूर्व पूर्ण किए जाने की योजना है. जिससे मानसून के दौरान किसी प्रकार की परिचालन में बाधा न आए.
रीवा विमानतल से दो नियमित अनुसूचित उड़ानों के संचालन के साथ-साथ मेडिकल इवैक्यूएशन, वीआईपी तथा पर्यटन से जुड़ी उड़ानों की संख्या में लगातार वृद्धि होगी.
ये भी पढे़ं: MP News: किसानों के लिए खुशखबरी! ‘गेहूं 2700 रूपये प्रति कुंतल खरीदा जाएगा’, CM मोहन यादव ने किया बड़ा ऐलान
