Vistaar NEWS

Rewa: निर्माणाधीन पुल के गड्ढे में जा गिरी कार; 3 लोगों की मौत, 2 की हालत गंभीर, पांचों दोस्त जा रहे थे घूमने

A speeding car fell into a pit on an under-construction bridge in Rewa. Three friends died in the car.

रीवा में निर्माणाधीन पुल के गड्ढे में तेज रफ्तार कार जा गिरी. जिसमें 3 दोस्तों की मौत हो गई.

Rewa Accident: मध्य प्रदेश के रीवा जिले में निर्माणाधीन पुल के गड्ढे में एक कार जा गिरी. हादसे में 3 युवकों की मौत हो गई, जबकि 2 लोगों की हालत गंभीर है. पांचों दोस्त कार में सवार हो कर गोविंदगढ़ जा रहे थे, तभी यह हादसा हो गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि सड़क पर किसी भी तरह की चेतावनी या संकेतक ना लगाने के कारण यह हादसा हुआ है.

विस्तार से जानिए क्या है पूरा मामला

पूरा मामला रीवा के गोविंदगढ़ मार्ग पर अमिलकी गांव के पास का है. जहां नहर के ऊपर पुल का निर्माण हो रहा है. लेकिन देर रात अंधेरे के कारण युवकों को पता नहीं लग सका और कार अचानक कच्चे रास्ते पर आ गई. इसके बाद कार पुल निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे में जा गिरी. मृतकों की पहचान कृष खटिक, राज खटिक और राजीव खटिक के रूप में हुई है. जबकि ऋषभ रजक और कृष खटिक की हालत गंभीर बनी हुई.

ये भी पढ़ें: Video: इंदौर में सिलेंडर में आग लगने से ब्लास्ट; छत के परखच्चे उड़े, अवैध तरीके से हो रही थी रिफिलिंग

तेज रफ्तार के कारण हुआ हादसा

बताया जा रहा है कि कार की रफ्तार ज्यादा होने के कारण ड्राइवर ने बैलेंस खो दिया. हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए. बताया जा रहा है कि हादसे के बाद पाचों युवक घायल हो गए थे. जिसमें एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो युवकों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. वहीं 2 घायल युवकों का संजय गांधी अस्पताल में इलाज जारी है. फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

पुल की गुणवत्ता को लेकर की शिकायत

स्थानीय लोगों का कहना है कि पुल निर्माण को लेकर रास्ते में कोई भी साइन बोर्ड नहीं लगाया गया है. जिसके कारण आने-जाने वाले लोगों को पुल निर्माण के बारे में नहीं पता चल पाता है. साथ ही में ग्रामीणों ने ठेकेदार पर पुल निर्माण में सही क्वालिटी का मटेरियल ना इस्तेलमाल करने का आरोप लाया है.

Exit mobile version