Vistaar NEWS

Indore: होली में ड्यूटी पर तैनात TI की मौत; तेज तर्रार पुलिस अधिकारियों में होती थी संजय पाठक की गिनती

TI death on Holi duty in Indore

इंदौर में होली की ड्यूटी पर तैनात TI संजय पाठक की मौत हो गई.

Indore TI Death: मध्य प्रदेश के इंदौर में ड्यूटी पर तैनात TI की मौत हो गई. संजय पाठक होली के दिन शुक्रवार को ड्यूटी कर रहे थे, तभी अचानक उनके सीने में दर्द उठा और तबीयत बिगड़ गई. इसके बाद TI को बॉम्बे अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. संजय पाठक को तेज तर्रार पुलिस अधिकारियों में गिना जाता था.

ये भी पढ़ें: MP Weather: 40° के पास पहुंचा पारा; लू और हीट वेव का अलर्ट, जानिए मौसम का पूरा हाल

CM मोहन यादव और DGP ने दुख जताया

होली की ड्यूटी कर रहे TI की अचानक मौत से पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने TI की मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया है. CM मोहन ने सोशल मीडिया पर ट्वीट करते हुए लिखा कि आपके समर्पण को हमेशा याद किया जाएगा.

DGP ने भी ट्वीट करके दुख व्यक्त किया  

नेशनल शूटर है TI की बेटी

संजय पाठक 1988 बैच के अफसर थे. संजय अपनी पत्नी और 2 बेटियों के साथ इंदौर में साउथ तुकोगंज में रहते थे. उनकी बड़ी बेटी सुरभि पाठक नेशनल शूटर है और इंडियन टीम का हिस्सा भी रह चुकी है. संजय पाठक खुद भी जूडो कराटे में ब्लैक बेल्ट हासिल कर चुके थे.

हार्ट अटैक से हुई मौत

डॉक्टर्स ने अपनी मौत में TI संजय पाठक की मौत का कारण हार्ट अटैक बताया है. होली के दिन संजय पाठक ड्यूटी पर तैनात थे और त्योहार के दिन शहर में कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी संभाल रहे थे. तभी अचानक उनके सीने में दर्द और सांस लेने में तकलीफ होने लगी. इसके बाद तुरंत ही उन्हें अस्पताल ले जाया गया. जहां उनकी मौत हो गई.

Exit mobile version