Vistaar NEWS

MP News: कल सीएम हाउस में होगी बीजेपी विधायक दल की बैठक, प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल रहेंगे मौजूद

CM Mohan Yadav and BJP state president Hemant Khandelwal

सीएम मोहन यादव और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल

MP Vidhansabha Session: मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन 13 हजार 476 करोड़ 94 लाख रुपये के दूसरे अनुपूरक बजट को लेकर सदन में चर्चा हुई. वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा इस बजट को मंगलवार को पेश कर चुके हैं, जिस पर अब सत्ता पक्ष और विपक्ष के विधायक अपनी राय रखी है. जहां सत्ता पक्ष ने इस बजट का समर्थन किया तो वहीं विपक्ष ने सरकार पर जमकर निशाना साधा.

मोहन सरकार ने आगामी महीनों में ग्रामीण विकास को मुख्य लक्ष्य बनाया है. इसी के तहत पीएम आवास योजना, लाड़ली बहना योजना, किसानों को समर्थन मूल्य के भुगतान और आपदा राहत जैसी जरूरतों के लिए धनराशि का प्रावधान किया गया है. किसानों को भावांतर योजना का फायदा देने के लिए 500 करोड़ रुपए रखे गए हैं, वहीं कृषि आपदा राहत के लिए 77.20 करोड़ का आवंटन तय किया गया है. ग्रामीण इलाकों में पीएम आवास निर्माण के लिए इस बजट में 4000 करोड़ रुपए शामिल किए गए हैं.

विनय कुशवाहा

भोपाल: सीएम हाउस में शुक्रवार को सुबह 8.30 बजे बीजेपी विधायक दल की बैठक होगी. इस बैठक में सीएम मोहन यादव के अलावा बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल समेत मंत्री भी शामिल होंगे. ये मीटिंग विधायकों की आगामी रणनीति को लेकर होगी.

विनय कुशवाहा

बदनावर से कांग्रेस विधायक भंवर सिंह शेखावत ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि साढ़े चार लाख करोड़ का कर्ज हो गया है. प्रदेश में हो रहा है वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा हाथ की कठपुतली से काम नहीं है. पैसा उनसे ले लिया जाता बाहर वह गाली खाते हैं. कर्ज में 60% पैसा खर्च हो रहा है, योजनाओं के लिए पैसा नहीं है. मुफ्त की योजनाओं के में विरोध में नहीं लेकिन यह आपकी बीमारी बाकी प्रदेश में भी शुरू हो गई है. लाडली बहनों को लाभ नहीं दे रही बल्कि वोट खरीदने का नया फार्मूला है. नगद योजना रिश्वत की योजनाएं हैं. सब घोटाले की घोटाले सामने आ रहे हैं. सरकार कहती है कि आंख मूंद कर सड़कों पर गाड़ी चला लो सड़कों की स्थिति नहीं मालूम सरकार तो विपक्ष की विधायक समेत जनता को निपटाना चाहती है.

विनय कुशवाहा

अनुपूरक बजट पर ओमप्रकाश सखलेचा ने सदन में कहा कि हमने लाडली बहना, आवास, किसान और सिंचाई पर फोकास किया. नर्मदा के पानी का बंटबारा 1978 में हो गया था उसके बाद 2006 तक उसके पानी की चिंता नहीं की. 2007 के बाद नर्मदा के पानी पर चर्चा की जाती है जिसका असर खेतों में दिखता है. मैंने वो दिन भी देखा है कि जब गांव में बिजली सड़क बुनियादी सुविधाएं नही थी. अब गांव की तस्वीर अलग दिखाई देती है. इस वर्ष को उद्योग वर्ष घोषित किया. दो सौ लाख 27 करोड़ से ज्यादा का बजट रोजगार के लिए रखा. भावांतर के लिए 500 करोड़ का प्रवधान किया गया है. भूअभिलेख के लिए बजट में बड़ा मद रखा गया है. विवाद से कभी विकास नहीं होता है.

अभय वर्मा

सरकार जल्‍दी ही मामले में एक्‍शन लेगी – मंत्री तुलसीराम सिलावट

चंदन के पेड़ कटाई के मामले में जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट का बयान, जो भी उचित कार्रवाई होगी हम करेंगे इस मामले में सरकार निर्णय लेकर जल्‍दी ही एक्शन लेगी.

अभय वर्मा

बाला बच्‍चन ने सरकार पर साधा निशाना

पूर्व गृह मंत्री बाला बच्चन ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार सत्ता के नशे में मदहोश है. विधानसभा में चंदन के पेड़ सुरक्षित नहीं है तो सोच लो क्या होगा. उन्‍होंने कहा कि सरकार गहरी नींद में सोई हुई है.

अभय वर्मा

विधानसभा की कार्यवाही 3:00 बजे तक के लिए हुई स्थगित

अभय वर्मा

कांग्रेस ने अनुपूरक बजट का किया विरोध

कांग्रेस ने चर्चा में अनुपूरक बजट का विरोध किया. कांग्रेस का कहना है कि स्कूलों में ऐसी व्यवस्था है कि खाली पदों पर भर्ती नहीं हो रही है. कांग्रेस ने कहा कि हायर एजुकेशन में भी बजट काम दिया गया है. हायर एजुकेशन का तो भाग ही गायब कर दिया जबकि मुख्‍यमंत्री इसके पहले मंत्री रह चुके हैं. आरोप है कि बजट में अनुसूचित जनजाति के लिए कोई प्रोविजन नहीं है अल्पसंख्यक के लिए कोई व्यवस्था नहीं है. कांग्रेस ने अनुपूरक बजट को लेकर कहा कि प्रदेश विरोधी बजट पेश किया गया है.

अभय वर्मा

अनुपूरक बजट का कांग्रेस ने किया विरोध

कांग्रेस विधायक बाला बच्चन ने बजट का विरोध किया. उन्‍होंने कहा कि बजट में पूंजीगत व्यय कम बताई गई. आम जनता का ध्यान नहीं रखा गया.

अभय वर्मा

सदन में अनुपूरक बजट पर शुरू हुई चर्चा

अभय वर्मा

उर्दू शिक्षकों की नियुक्ति का मुद्दा प्रश्नकाल में बीजेपी विधायक अमर सिंह यादव ने उठाया

स्कूली शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने दिया जवाब कहा विद्यार्थियों की संख्या के हिसाब से उर्दू शिक्षकों की नियुक्ति की जाती है, जहां शिक्षक कम हैं, वहां संख्या बढ़ाई जाएगी.

अभय वर्मा

किसानों के मद्दे पर विपक्ष ने किया सदन से वॉकआउट

अभय वर्मा

नेता प्रतिपक्ष ने मंत्री के जवाब पर मांगा अलग समय

संसदीय मंत्री के जवाब पर नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि अभी यह प्रश्न कल का समय है, यदि इस पर बहस करना हो तो अलग से 10 मिनट का समय निर्धारित किया जाए.

अभय वर्मा

विधायकों के सवाल बदलें जाने वाले आरोपों पर मंत्री ने‍ दिया जवाब

संसदीय कार्यमंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने विधायकों के सवाल बदल दिए जाने के आरोपों पर कहा कि सदन के अंदर और सदन के बाहर यह आरोप लगाए गए कि सदस्यों के प्रश्न बदल दिए गए. यह आसंदी पर सीधा सवाल है यह बेहद आपत्तिजनक है, यह परंपरा गलत है आप अपने विधाई कार्यों का ईमानदारी से उपयोग नहीं कर रहे और फिर पूरी व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हैं.

अभय वर्मा

किसानों के मुद्दों पर अध्‍यक्ष ने दिया जवाब

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि राहत राशि के मापदंड बने है, अगर कोई किसान उस मापदंड के अनुसार नहीं पाया जाता तो राहत राशि नहीं मिलती है.

अभय वर्मा

अतिवृष्टि के नुकसान पर कांग्रेस विधायक ने किया सवाल

प्रश्न काल में कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार ने अतिवृष्टि से ग्वालियर जिले में किसानों को हुए नुकसान का मुद्दा उठाते हुए कहा कि अतिवृष्टि से सिर्फ तीन किसानों का नुकसान बताया गया और सिर्फ 15000 रुपये का मुआवजा दिया गया.

अभय वर्मा

प्रश्न काल के साथ शुरू हुई विधानसभा की कार्यवाही

अभय वर्मा

विपक्ष के विरोध पर रामेश्वर शर्मा का बयान

विपक्ष के विरोध को लेकर भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस की मनोवृत्ति है कभी बंदर कभी पुतना बनने की आदत है. उन्‍होंने कहा कि भगवान से प्रार्थना है कांग्रेस को अगला जन्म इंसान का मिले.

अभय वर्मा

सदन के बाहर कांग्रेस का अनोखा प्रदर्शन

सरकार के खिलाफ कांग्रेस विधायक सुनील उइके ने बंदर बनकर प्रदर्शन किया. नेता प्रतिपक्ष उमंग सिघार ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि बंदर के हाथ में उस्तरा है.

अभय वर्मा

सदन की कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्ष का हंगामा

अभय वर्मा

विधायकों का आने का सिलसिला शुरू

विधानसभा परिसर में विधायकों के आने का सिलसिला हुआ शुरू. कुछ देर में शुरू होगी सदन की कार्रवाई.

अभय वर्मा

अनुपूरक बजट पर होगी चर्चा

सदन में पेश अनुपूरक बजट पर आज चर्चा होगी.

अभय वर्मा

आज विधानसभा सत्र का तीसरा दिन

आज विधानसभा सत्र का तीसरा दिन है. विपक्ष तीसरे दिन बिजली समेत कई मुद्दों को लेकर सरकार से सवाल करेगा.

Exit mobile version