Vistaar NEWS

Ujjain: श्रावण मास का आज तीसरा सोमवार, शिव मंदिरों में भक्तों का तांता लगा, महाकाल के दर्शन के लिए रात से ही श्रद्धालुओं की कतार

There was a long queue of devotees in the court of Mahakal.

महाकाल के दरबार में भक्तों का तांता लगा.

Ujjain News: श्रावण मास का तीसरा सोमवार होने के कारण आज सुबह से ही शिव मंदिरों में भक्तो का तांता लगा हुआ है. उज्जैन के महाकालेश्वर मन्दिर में दर्शन हेतु श्रद्धालु देर रात से ही कतार में लगे हुए हैं. रात्रि ढाई बजे मंदिर के पट खोले गए. इसके बाद तीन बजे बाबा महाकाल की भस्मारती शुरू हुई. जिससे हजारों श्रद्धालुओं ने दर्शन लाभ लिए. श्रावण मास भगवान भोलेनाथ का सबसे प्रिय माह माना गया है. मान्यता है की श्रावण माह में शिव आराधना करने से सभी कष्टों से तुरन्त मुक्ति मिलती है.

महाकाल की विशेष भस्मारती

श्रावण के सोमवार पर आज महाकालेश्वर मंदिर में बाबा महाकाल की विशेष भस्मारती की गई. भस्मारती के पहले बाबा को जल से नहलाकर महा पंचामृत अभिषेक किया गया, जिसमे दूध, दही, घी, शहद और फलों के रसों से अभिषेक हुआ. इसके बाद भांग और चन्दन से भोलेनाथ का आकर्षक श्रंगार किया गया और भगवान को वस्त्र धारण कराये गए. इसके बाद बाबा को भस्म चढ़ाई गई. भस्मिभूत होने के बाद झांझ-मंजीरे, ढोल-नगाड़े और शंखनाद के साथ बाबा की भस्मार्ती की गई. भक्त आज के दिन का विशेष इंतजार करते हैं. इसलिए आज महाकाल के दरबार में सुबह से ही उत्साह और आनंद का माहोल है.

शाम को निकाली जाएगी महाकाल की सवारी

श्रावण-भादो माह में सोमवार को बाबा महाकाल की सवारी निकाले जाने की भी परंपरा है. इसलिए आज शाम को बाबा की सवारी भी निकाली जाएगी. मान्यता है कि अपनी प्रजा का हाल जानने के लिए सवारी के रूप में राजा महाकाल नगर भ्रमण पर निकलते हैं. यहां बाबा की सवारी के दर्शन के लिए लाखों की संख्या में श्रद्धालु सडकों के किनारे घंटों इन्तजार करते हैं और महाकाल की एक झलक पाकर अपने आप को धन्य मानते हैं.

ये भी पढ़ें: MP Rain: मध्य प्रदेश में आज भी बारिश की चेतावनी, 7 जिलों में रेड और 18 में ऑरेंज अलर्ट, ग्वालियर में स्कूलों में छुट्टी

Exit mobile version