Vistaar NEWS

MP News: खजुराहो में आज मोहन कैबिनेट की अहम बैठक, सीएम जारी करेंगे लाडली बहना योजना की 31वीं किस्त

CM Mohan Yadav

मुख्‍यमंत्री मोहन यादव

MP News: खजुराहो में आज मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट की बड़ी बैठक होने जा रही है, जिसमें कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा होने के साथ उन्हें मंजूरी भी दी जा सकती है. मोहन सरकार के दो साल पूरे होने पर विभागों व मंत्रियों के कार्यों और परफार्मेंस की समीक्षा बैठक की जार रही है. सीएम सभी विभागों की समीक्षा ले रहे हैं और उनके कामकाज की सभी जानकारी भी ले रहे हैं. सोमवार को कैलाश विजयवर्गी, तुलसी सिलावट और विजय शाह के मंत्रालय के कार्यों की समीक्षा की गई है.

आज जारी होगी लाडली बहना योजना की 31वीं किस्‍त

आज छतरपुर जिले के राजनगर से लाडली बहना योजना के तहत प्रदेश की 1.26 करोड़ बहनों के खाते में 1857 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की जाएगी. मुख्‍यमंत्री मोहन यादव लाडली बहना योजना की 31वीं किस्‍त जारी करेंगे. लाभार्थियों को पहले 1250 रुपये हर म‍हीने मिल रहे थे, लेकिन पिछले महीने से ही इस राशि को बढ़ाकर 1500 कर दिया गया है.

मंत्रियों ने ट्रेन में समर्थकों के साथ गाए भजन

आज खजुराहो में होने वाली कैबिनेट बैठक में शामिल होने के लिए मध्य प्रदेश के तीन वरिष्ठ मंत्री ट्रेन से खजुराहो पहुंचे, जहां यात्रा के दौरान उनका अनोखा अंदाज़ देखने को मिला. मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, तुलसी सिलावट और विजय शाह ट्रेन के कोच में अपने समर्थकों के साथ भजन गाते नजर आए. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में सभी तालियों की थाप के साथ “गोविंद बोलो, हरि गोपाल बोलो…” का भजन गाते दिख रहे हैं. यात्रियों ने भी उनके साथ सुर मिलाए और माहौल भक्तिमय हो गया.

मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने खुद इस व‍ीडियो को एक्‍स पर साझा किया और लिखा कि भोपाल से खजुराहो की यात्रा के दाैरान साथी मंत्रियों और युवाओं के साथ कीर्तन कर आनंदपूर्ण आध्‍यात्म‍िक अनुभव प्राप्‍त हुआ.

ये भी पढे़ं- CM मोहन यादव ने कई विभागों की समीक्षा बैठक की, 2 सालों के कार्यों के अलावा आगामी योजनाओं को लेकर की चर्चा

Exit mobile version