Vistaar NEWS

देश के सबसे बड़े ग्रेड सेपरेटर रेलवे ब्रिज पर ट्रेन का ट्रायल, 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ी, 1248 करोड़ की लागत से निर्माण

Train trial on the country's largest grade separator bridge.

देश के सबसे बड़े ग्रेड सेपरेटर ब्रिज पर ट्रेन का ट्रायल.

Katni News: मध्य प्रदेश के कटनी में बने देश के सबसे बड़े ग्रेड सेपरेटर रेलवे ब्रिज पर मंगलवार को ट्रेन चलाकर ट्रायल किया गया. ब्रिज पर ट्रेन को 130 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलाई गई. इस ग्रेट सेपरेटर रेलवे ब्रिज को 1248 करोड़ की लागत से बनाया गया है.

कटंगी से मझगवा तक 34 किलोमीटर का ट्रायल किया गया. अप साइड में 16 किलोमीटर और डाउन साइड में 18 किलोमीटर लंबा ट्रैक बना है.

दूरी कम होगी और ट्रेन लेट नहीं होगी

676 पिलर्स पर बना हुआ ग्रेड सेपरेटर कुल 34 किलमोटर का है. इसे हवा में उड़ता हुआ जंक्शन भी कहा जा रहा है. यहां 130 किलमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रेन का ट्रायल हुआ है. अब इस ब्रिज से यात्री ट्रेन और मालगाड़ी चलेगी. इसके बनने से दूरी तो कम होगी ही साथ में ट्रेन के लेट होने में भी कमी आएगी.

मालगाड़ी के लिए बायपास मार्ग होगा

ये रेल फ्लाईओवर कटनी जंक्शन, न्यू कटनी जंक्शन और कटनी मड़वारा स्टेशन के ऊपर से बनाया गया है. ये मालगाड़ी के लिए बायपास मार्ग की तरह काम करेगा. ग्रेड सेपरेटर के बन जाने पर मालगाड़ियां कटनी के स्टेशनों को सीधे पार कर जाएंगी.

देश का सबसे बड़ा ग्रेड सेपरेटर ब्रिज

1248 करोड़ की लागत से बना ये ब्रिज देश का सबसे बड़ा ग्रेड सेपरेटर ब्रिज है. इसमें उच्च क्वालिटी वाले मैटेरियल, तकनीक और हैवी मशीनरी का इस्तेमाल किया गया है.

ट्रायल के दौरान मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण, मंडल रेल प्रबंधक जैसे कई बड़े अधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढे़ं: Ujjain: ‘महाकाल मंदिर की व्यवस्था मुझे सौंप देनी चाहिए’, महामंडलेश्वर प्रेमानंद पुरी महाराज का फिर विवादित बयान

Exit mobile version