Vistaar NEWS

MP में बढ़ाई गई ट्रांसफर की तारीख, तुअर की दाल पर नहीं लगेगा टैक्स, पढ़ें मोहन कैबिनेट के अहम फैसले

mp_cabinet_meet_news

MP कैबिनेट बैठक

MP Cabinet Meeting: CM डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक खत्म हो गई है. इस मीटिंग में किसानों, युवाओं और महिलाओं को ध्यान में रखते हुए कई अहम फैसले लिए गए हैं. प्रदेश में अधिकारियों-कर्मचारियों के ट्रांसफर की तारीख बढ़ाकर 17 जून तक कर दी गई है. इसके अलावा तुअर की दाल पर मंडी टैक्स नहीं लगाने का फैसला लिया गया है. जानें 10 जून को हुई कैबिनेट बैठक में क्या-क्या अहम फैसले लिए गए-

CM मोहन यादव की कैबिनेट बैठक खत्म

CM डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में कैबिनेट बैठक खत्म हो गई है. कैबिनेट बैठक के बाद नगरीय विकास एवं आवास मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने इस मीटिंग में लिए गए सभी अहम फैसलों की जानकारी दी.

बढ़ाई गई ट्रांसफर की तारीख

मध्य प्रदेश में अधिकारियों-कर्मचारियों के ट्रांसफर की तारीख बढ़ा दी गई है. प्रदेश में अब 17 जून तक कर्मचारियों के ट्रांसफर होंगे. शिक्षा विभाग के समय बढ़ाए जाने के कारण यह फैसला लिया गया है.

तुअर दाल पर नहीं लगेगा मंडी टैक्स

मध्य प्रदेश कैबिनेट में तुअर की दाल पर मंडी टैक्स हटाने का फैसला लिया गया है. अब मध्य प्रदेश में महाराष्ट्र से आने वाली दाल पर कोई टैक्स नहीं लगेगा. इससे दलहन का उत्पादन भी बढ़ेगा.

MP कैबिनेट के अन्य अहम फैसले

Exit mobile version