MP News: मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री तुलसी राम सिलावट आज सिंहस्थ 2028 की तैयारियों की समीक्षा करने के लिए इंदौर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बड़ा बयान दिया है. कैबिनेट मंत्री ने नाम लिए बिना कांग्रेस पर तंज कसा है. पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, ‘मुझे डर नहीं लगता है, अगर डर लगता तो मैं सरकार ना गिरा देता.’
होल में जाने के सवाल पर कैबिनेट मंत्री ने दिया जवाब
दरअसल मध्य प्रदेश के जल संशाधन मंत्री तुलसी राम सिलावट सिंहस्थ की तैयारियों के लिए चल रहे विकास कार्यों का जायजा लेने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने 919 करोड़ की लागत से तैयार किए जा रहे कान्ह डक्ट का निरीक्षण किया. इस दौरान वो खुद 100 फीट गहरे गड्ढे में उतरे. बड़े गड्ढे में जाने को लेकर उनसे सवाल किया गया कि आपको इतने गहरे गड्ढे में जाने से डर नहीं लगता. इस पर उन्होंने जवाब दिया कि मुझे डर लगता तो मैं सरकार नहीं गिराता. खुद मंत्री और वहां मौजूद बाकी लोग भी तुलसी सिलावट का जवाब सुनकर हंसने लगे.
"मुझे डर नहीं लगता यदि मैं डरता तो सरकार नहीं गिराता…"- उज्जैन दौरे के दौरान बोले मध्य प्रदेश के जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलवट@tulsi_silawat #MadhyaPradesh #Ujjain #TulsiSilawat #MPNews #VistaarNews pic.twitter.com/nbSNKykuLW
— Vistaar News (@VistaarNews) August 22, 2025
मजदूरों से संवाद करके उनका मुंह मीठा किया
उज्जैन में सिंहस्थ की तैयारियों के लिए चल रहे विकास कार्यों का जायजा लेने पहुंचे मंत्री सिलावट ने मजदूरों से भी संवाद किया. इस दौरान उन्होंने मजदूरों को मिठाई बांटी. तुलसी राम सिलावट ने कहा, ये डक्ट 2027 तकतैयार हो जाएगा. इसके बाद सिंहस्थ 2028 में इस परियोजना का लाभ मिलेगा. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि इस टनल के जरिए दूषित पानी को साफ करके सिंचाई के काम में लाया जाएगा.
ये भी पढे़ं: नदियां साफ ना होने पर सुमित्रा महाजन ने माफी मांगी, पूर्व लोकसभा स्पीकर ने कहा- जो कुछ भी हुआ, हमारी पीढ़ी की गलती
ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ भाजपा में शामिल हुए थे सिलावट
तुलसी राम सिलावट भाजपा में शामिल होने से पहले कांग्रेस में थे. मध्य प्रदेश में कमलनाथ सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं. साल 2020 में जब मध्य प्रदेश में सियासी संकट देखा गया था, तब ज्योतिरादित्य सिंधिया समेत 22 विधायकों के साथ तुलसी सिलावट भी भाजपा में शामलि हो गए थे.
