Vistaar NEWS

Rewa: बस की जोरदार टक्कर से बाइक सवार 2 लोगों की मौत, अनियंत्रित होकर बस भी पलटी; कई लोग घायल

Two youths died in a collision between a bus and a bike.

बस और बाइक की टक्कर में 2 युवकों की मौत हो गई.

Rewa Accident: मध्य प्रदेश के रीवा में बस की जोरदार टक्कर से बाइक सवार 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं हादसे के दौरान बस भी अनियंत्रित होकर पलट गई. जिसमें कई यात्री घायल हो गए है. हादसा सेमरिया थाना क्षेत्र के हरदुआ गांव के पास हुआ है. घायल हुए लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.

ये भी पढे़ं: Ujjain: सिंगर अरिजीत सिंह ने लिया महाकाल का आशीर्वाद, भस्म आरती में हुए शामिल; इंदौर में किया था लाइव कॉन्सर्ट

बाइक सवारों को बचाने मे बस पलटी

पूरा मामला सेमरिया थाना क्षेत्र के हरदुआ गांव का है. हादसा इतना भीषण था कि बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य बाइक सवार की हालत गंभीर है. थाना प्रभारी श्रृंगेश राजपूत के मुताबिक बाइक सवार सिमरिया से रीवा की तरफ आ रहे थे, तभी अचानक बस के सामने आने से हादसा हो गया. थाना प्रभारी का कहना है कि संभावना है कि बाइक सवारों को बचाने के चक्कर में बस भी अनियंत्रित हो गई और पलट गई. बाइक सवार लखन कौल, लवकुश कौल और अमन कौल थनबरिया के रहने वाले थे.

फिलहाल मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गई है और पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया है, जहां उनका इलाज जारी है.

Exit mobile version