Vistaar NEWS

ग्वालियर में ITBP की एंबुलेंस ट्रक से टकराई, हादसे में 2 जवानों की मौत, 4 लोग घायल

Road accident (representative photo)

सड़क हादसा (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Gwalior Road Accident: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में बुधवार (24 दिसंबर) को भीषण सड़क हादसा हो गया. शिवपुरी से ग्वालियर जा रही भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (Indo-Tibat Border Police) की एंबुलेंस ट्रक में जा घुसी. इस हादसे में 2 जवानों की मौत हो गई. घटना के बाद राहगीरों ने तुरंत इस दुर्घटना की जानकारी पुलिस को दी.

घायलों को जयारोग्य अस्पताल में भर्ती किया गया

बताया जा रहा है कि शिवपुरी से बीमार जवानों को लेकर एंबुलेंस ग्वालियर जा रही थी. एंबुलेंस ड्राइवर तेज रफ्तार में वाहन चला रहा था. घाटीगांव के पास एंबुलेंस ट्रक से टकरा गई. हादसे की खबर वहां मौजूद लोगों ने पुलिस को दी. इसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया. जहां डॉक्टर्स ने ITBP जवान राजू बाल्मीकि (40 साल) को मृत घोषित कर दिया.

वहीं, घायल जवान मनोज शर्मा ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. इसके अलावा 4 घायलों का इलाज जारी है. सभी घायलों को ग्वालियर के जयारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें: मदन मोहन मालवीय जन्मोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए सीएम मोहन यादव, बोले- श्री रावतपुरा सरकार को देखकर लगा सब कुछ मिल गया

कोहरा बना हादसे की वजह

शिवपुरी से ग्वालियर जा रही एंबुलेंस में सवार सभी 5 जवान अलग-अलग कारणों से बीमार थे. चालक को मामूली चोट आई है. बताया जा रहा है कि रास्ते में कोहरा अधिक होने के कारण ड्राइवर को ट्रक नहीं दिखाई दिया. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक चालक को झपकी आई और हादसा हो गया.

Exit mobile version