Festival Special Train: त्योहारों का सीजन शुरू हो गया है, घर से दूर रहने वाले लोग त्योहार मनाने के लिए अपने परिवार के बीच जाते हैं. कोई बस से सफर तय करता है तो कोई ट्रेन से. इससे ट्रेनों में भीड़ दिखाई देती है. कई बार ट्रेन में टिकट भी नहीं मिल पाता है. यात्रियों की इन्हीं समस्याओं को लेकर रेलवे फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन शुरू करने जा रहा है. ये ट्रेन भोपाल से रीवा और डॉ. अंबेडकर नगर से रीवा के बीच संचालित होगी.
27 सितंबर से चलेंगी ट्रेन
सितंबर, अक्टूबर और नवंबर महीने त्योहार वाला सीजन है. नवरात्रि, शरद पूर्णिमा, दीवाली, छठ और देवउठनी एकादशी जैसे त्योहार मनाए जाएंगे. इस अवसर पर त्योहार मनाने के लिए घर जाने वाले यात्रियों को रेलवे ने खुशखबरी दी है. दोनों ट्रेन 27 सितंबर से शुरू होंगी. इन स्पेशल ट्रेनों में एसी, स्लीपर और जनरल कोच होंगे.
सप्ताह में एक दिन चलेगी ट्रेन
भोपाल के रानी कमलापति-रीवा साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन सप्ताह में एक दिन चलेगी. रेलवे द्वारा इसे 27 सितंबर से 1 नवंबर तक संचालित किया जाएगा. ये ट्रेन हर शनिवार को रीवा से दोपहर 12:30 बजे रवाना होगी और रात 9:15 बजे रानी कमलापति स्टेशन पहुंचेगी. हर शनिवार को ट्रेन रानी कमलापति रेलवे स्टेशन से रात 10:20 बजे रीवा के लिए रवाना होगी और दूसरे दिन यानी रविवार को सुबह 7.20 बजे रीवा पहुंचेगी.
रानी कमलापति-रीवा ट्रेन, विदिशा, बीना जंक्शन, सागर, दमोह, कटनी मुरवारा, मैहर और सतना स्टेशन पर हॉल्ट करेगी. ये ट्रेन 555 किमी की दूरी 8 घंटे, 45 मिनट में पूरा करेगी.
18 स्टेशन पर रुकेगी ये ट्रेन
दूसरी स्पेशल ट्रेन इंदौर के डॉ. अंबेडकर नगर रेलवे स्टेशन से रीवा के बीच चलेगी. ये फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन 27 सितंबर से 25 अक्तूबर तक संचालित की जाएगी. ये ट्रेन सप्ताह के सातों दिन संचालित होगी. डॉ. अंबेडकर नगर रेलवे स्टेशन से रात 9:20 बजे रवाना होगी और दूसरे दिन दोपहर 1:30 बजे ट्रेन रीवा स्टेशन पर पहुंचेगी. वहीं ये ट्रेन रीवा से रात 10:50 बजे रवाना होगी और डॉ अंबेडकर नगर रेलवे स्टेशन दूसरे दिन दोपहर 3:05 पहुंचेगी.
ये भी पढ़ें: MP News: ‘2 साल में मेरे ऊपर 5 बार हमले हो चुके हैं’, जीतू पटवारी ने कानून व्यवस्था को लेकर सरकार पर निशाना साधा
ये ट्रेन दोनों दिशाओं में इंदौर जंक्शन, देवास, मक्सी जंक्शन, शुजालपुर, सीहोर, संत हिरदाराम नगर, भोपाल जंक्शन, रानी कमलापति, नर्मदापुरम, इटारसी, पिपरिया, गाडरवाड़ा, नरसिंहपुर, जबलपुर, कटनी जंक्शन, मैहर और सतना रेलवे स्टेशन पर हॉल्ट करेगी.
