Vistaar NEWS

MP News: देवास में रेलवे ट्रैक पर बना रहे थे रील, तभी दोनों तरफ से आ गई ट्रेन, 2 दोस्तों की मौत

Two friends died after being hit by a train while making a reel in Dewas.

देवास में रील बनाते समय ट्रेन की चपेट में आने से दो दोस्तों की मौत हो गई.

MP News: रील बनाने की लत लोगों की जिंदगी छीन रही है, लेकिन फिर भी लोग बाज नहीं आ रहे हैं. मध्य प्रदेश के देवास जिले में रील बनाने की आदत ने दो दोस्तों की जान ले ली. देवास में बीराखेड़ी रेलवे क्रॉसिंग पर दो किशोर रील बना रहे थे, इस दौरान ट्रेन आने से दोनों उसकी चपेट में आ गए. दोनों की ही मौके पर मौत हो गई.

दोनों तरफ से आई ट्रेन

पूरा मामला देवास के औद्योगिक थाना क्षेत्र के बीराखेड़ी रेलवे क्रॉसिंग का है. जहां रील बनाते समय हादसा हो गया. जानकारी के मुताबिक आलोक(17) और सन्नी(17) दोनों रील बना रहे थे. तभी दोनों तरफ से ट्रेनें आ गईं. एक तरफ मालवा एक्सप्रेस इंदौर की ओर जा रही थी, वहीं दूसरी तरफ बिलासपुर एक्सप्रेस देवास की ओर आ रही थी. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक एक तरफ से आ रही ट्रेन से तो दोनों बच गए, लेकिन दूसरी तरफ की ट्रेन की चपेट में दोनों आ गए. जिसमें दोनों कही मौके पर मौत हो गई.

30 मिनट तक रेलवे पटरी पर खड़ी रही बिलासपुर एक्सप्रेस

वहीं हादसे के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मची हुई है. स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी. इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. हादसे के कारण बिलासपुर एक्सप्रेस करीब 30 मिनट तक रेलवे पटरी पर खड़ी रही, जिससे कुछ समय के लिए रेल यातायात प्रभावित रहा. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस ने रेलवे ट्रैक पर रील ना बनाने की अपील की

इस पूरे मामले को लेकर औद्योगिक थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया ने जानकारी देते हुए बताया कि दोनों युवक औद्योगिक थाना क्षेत्र के ही निवासी. रेलवे पटरी पर रील बनाते समय यह हादसा हुआ है. थाना प्रभारी ने युवाओं से अपील करते हुए कहा है कि रेलवे की पटरी जैसे खतरनाक स्थानों पर इस तरह की गतिविधियों से बचें. रेलवे ट्रैक पर तेज रफ्तार से ट्रेनें गुजरती हैं, ऐसे में थोड़ी सी लापरवाही जानलेवा साबित हो सकती है. सभी युवा सुरक्षित रहें और सतर्कता बरतें. घटना के बाद पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल बना हुआ है.

ये भी पढ़ें: मुलताई का नाम बदलकर होगा ‘मूलतापी’, बैतूल में नए मेडिकल कॉलेज के भूमि पूजन पर CM मोहन यादव का बड़ा ऐलान

Exit mobile version