Vistaar NEWS

Ujjain: सोमवार के अवकाश पर सियासत तेज! आरिफ मसूद बोले- सीएम को खुश करने के लिए निर्देश, रामेश्वर शर्मा ने कहा- राहुल-सोनिया को खुश करने के लिए कर रहे विरोध

Congress MLA Arif Masood and BJP MLA Rameshwar Sharma (file photo)

कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद और बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा (फाइल फोटो)

Ujjain News: बाबा महाकाल की राजसी सवारी हिंदू कैलेंडर के अनुसार हर साल सावन और भादो के महीने में निकाली जाती है. इसके लिए मंदिर प्रशासन और जिला प्रशासन की ओर से व्यवस्था की जाती है, ताकि सवारी को शांतिपूर्ण तरीके से निकाला जा सके. जिला कलेक्टर ने आदेश जारी किया है कि रविवार की जगह सोमवार को स्कूलों में अवकाश रहेगा. अब इसे लेकर राजनीति तेज हो गई है.

‘सीएम को खुश करने के लिए निर्देश’

कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कहा कि बाबा महाकाल की सवारी वर्षों से निकल रही है. प्रत्येक वर्ग, हर धर्म और समाज के लोग स्वागत करते हैं. अफसोस की बात ये है कि कलेक्टर ऐसा बेतुका आदेश निकालकर केवल सीएम को खुश करना चाहते हैं. उन्होंने आगे कहा कि बेतुका आदेश इसलिए है कि एक दिन की छुट्टी रद्द करके दूसरे दिन की छुट्टी शुरू करो. कल यदि अन्य धर्म के लोग भी आवाज उठाएंगे तो फिर क्या करोगे. देश संविधान से चलता है. एक देश, एक संविधान की बात करने वालों को सोचना चाहिए.

बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने साधा निशाना

हुजूर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि राहुल और सोनिया गांधी को खुश करने के लिए ऐसे बयान दे रहे हैं. महाकाल की सवारी के दौरान कई बार जाम में स्कूली बच्चे परेशान होते हैं. यह निर्णय उन बच्चों के लिए बहुत अच्छा है.

उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस नेता वोट लेने के लिए महादेव की आरती करने पहुंच जाते हैं और जब वोट मिल जाए तो सवाल खड़े करने लग जाते हैं. मध्य प्रदेश के नेताओं को कहना चाहते हूं कि राम, महावीर और देवाधिदेव पर सवाल खड़े ना करें. इन पर सवाल खड़ा करोगे तो कालों के काल महाकाल से बच नहीं पाओगे.

ये भी पढ़ें: डुमना एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, 8 दिनों में दूसरी बार आया ईमेल, पुलिस जांच में जुटी

क्या है जिला कलेक्टर का फैसला?

सावन महीने के हर सोमवार को राजाधिराज महाकाल प्रजा का हाल-चाल जानने नगर भ्रमण पर राजसी थाट-बाट से निकलते हैं. इस सवारी यात्रा में बड़ी संख्या में बाबा के भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ता है. कई बार ऐसा होता है कि स्कूली बच्चे जाम में फंस जाते हैं. इसी को ध्यान में रखते हुए जिला कलेक्टर रोशन कुमार सिंह ने फैसला लिया है कि बच्चों को परेशानी से बचाने के लिए सोमवार की जगह रविवार को स्कूल खुलेंगे, जिससे बच्चों की पढ़ाई में कोई दिक्कत ना हो

Exit mobile version