MP News: सीएम डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) आज उज्जैन दौरे पर रहे. यहां उन्होंने 614 करोड़ रुपये की विकास परियोजना की सौगात दी. इसी दौरान मुख्यमंत्री जिले के बामोरा गांव पहुंचे. जहां उन्होंने कान्ह डायवर्जन क्लोज डक्ट का निरीक्षण किया.
100 फीट गहरे डक्ट में उतरे सीएम
बमोरा गांव में कान्ह डायवर्जन क्लोज डक्ट का जायजा लेने के लिए सीएम जमीन से 100 फीट नीचे उतरे. यहां मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों के साथ चर्चा की. किस तरह कार्य किया जा रहा है, कार्य की प्रगति को लेकर भी जानकारी ली. साल के 12 महीने शिप्रा नदी में साफ पानी मिलते रहे इसलिए इस डायवर्सन क्लोज डक्ट का निर्माण किया जा रहा है.
बामोरा को मिली ग्रिड की सौगात
मुख्यमंत्री ने ग्राम बामोरा में 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र का लोकार्पण किया. इससे पांच गांवों को फायदा मिलेगा. इससे इन गांवों में ग्रामीणों को 24 घंटे बिजली मिलेगी. ये गांव हैं बामोरा, अकसोदा, देवरखेड़ी, बुचाखेड़ी और असलाना.
विद्युत उपकेंद्र के शुभारंभ के बाद ग्राम पंचायत बामोरा सहित आसपास के गांव को विद्युत सप्लाई सुचारू रूप से की जा सकेगी. ग्राम पंचायत बामोरा के सरपंच प्रतिनिधि गोपाल जाट ने बताया कि पिछले काफी लंबे समय से विद्युत उपकेंद्र की आवश्यकता थी. जिसकी मांग मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से की जा रही थी. जिन्होंने आसपास की जनता की समस्या को ध्यान में रखते हुए उपकेंद्र को मंजूर करते हुए क्षेत्रवासियों को सौगात दी है.
सीएम ने एक्स पर पोस्ट करके दी जानकारी
सोशल मीडिया साइट एक्स (X) पर सीएम ने पोस्ट किया कि आज केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सीआर पाटिल के साथ उज्जैन के बामोरा गांव स्थित कान्ह डायवर्शन क्लोज डक्ट योजना के अंतर्गत प्रगतिरत 31.5 मीटर शाफ्ट-3 टनल के निर्माण कार्य का निरीक्षण कर कार्यों की जानकारी ली.
आगे लिखा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में मध्य प्रदेश सरकार द्वारा सिंहस्थ 2028 तक पवित्र क्षिप्रा नदी में पूरे वर्षभर शुद्ध व स्वच्छ जल की उपलब्धता के लिए यह कदम अभूतपूर्व सिद्ध होगा.