Vistaar NEWS

Ujjain: सीएम मोहन यादव ने हेमू कालाणी को किया नमन, बोले- हम धीरे-धीरे शराबबंदी की ओर बढ़ रहे हैं

Ujjain: CM Mohan Yadav said that we are slowly moving towards prohibition of liquor

उज्जैन: सीएम मोहन यादव ने कहा कि हम धीरे-धीरे शराबबंदी की ओर बढ़ रहे

MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) मंगलवार को उज्जैन (Ujjain) पहुंचे. सीएम ने सिंधी कॉलोनी स्थित वीर शहीद हेमू कालाणी (Hemu Kalani) की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. आज के दिन यानी 21 जनवरी 1943 को उन्हें फांसी दी गई थी. उन्होंने यहां संबोधित करते हुए कहा कि मैं हर साल हेमू कालाणी को नमन करने आता हूं. शराबबंदी पर उन्होंने कहा कि हम धीरे-धीरे शराबबंदी की नीति की ओर बढ़ रहे हैं.

सीएम ने एक्स पर किया पोस्ट

सीएम मोहन यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स(X) पर पोस्ट करते हुए लिखा कि उज्जैन में अमर शहीद जवान हेमू कालानी जी के बलिदान दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की. कार्यक्रम में उपस्थित स्थानीय नागरिकों एवं जनप्रतिनिधियों से संवाद कर स्थानीय मुद्दों पर विचार साझा किए.

ये भी पढ़ें: पहले ‘शेखावत सर’ ने सिगरेट पीते हुए बनाई रील, अब शहर का संभालेंगे ट्रैफिक

उन्होंने आगे लिखा कि वीर बलिदानी हेमू कालाणी जी की मातृभूमि के प्रति समर्पण, वीरता एवं पराक्रम की कहानियां युगों-युगों तक हम सभी को राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित करती रहेंगी.

‘गौरवशाली स्थानों को संजोकर रखना है’

मुख्यमंत्री ने कहा कि एक-एक ऐसे स्थान जिनसे कोई गौरवशाली इतिहास जुड़ा है. उसको सबके सामने लाने की जरूरत है. जैसे हेमू कालाणी जी का बलिदान कहीं भी हुआ हो. लेकिन मैं यहां आया हूं. ऐसे कई गौरवशाली स्थान हैं. जैसे एक स्थान है उज्जैन का गोपाल मंदिर. बायजाबाई ने मंदिर को बनवाया. गर्भगृह में चांदी और पन्ने से जड़ा दरवाजा लगवाया. इसे महमूद गजनवी लूटकर ले गया था. लेकिन इसे वापस लाने का काम सिंधिया वंश के राजाओं ने किया.

Exit mobile version