Ujjain: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (CM Mohan Yadav) एक बार फिर अलग अंदाज में नजर आए हैं. उज्जैन दौरे के दौरान वह अनंत नारायण मंदिर की भजन संध्या में पहुंचे. भगवान हरि के दर्शन और पूजा-अर्चना करने के बाद उन्होंने भजन भी गए. इस दौरान बच्चों ने उन्हें देखा तो ‘मोहन अंकल-मोहन अंकल’ चिल्लाना शुरू कर दिया. इसके बाद CM मोहन यादव ने बच्चे और महिलाओं के साथ खूब सेल्फी क्लिक कराई.
CM मोहन यादव ने गाया भजन
CM डॉ. मोहन यादव उज्जैन दौरे पर पहुंचे थे. इस दौरान वह 22 मई को अनंत नारायण मंदिर पहुंचे. यहां भगवान के दर्शन और पूजा-अर्चना की. इसके बाद CM मोहन यादव भजन संध्या में शामिल हुए भजन भी गाए.
बच्चे चिल्लाने लगे ‘मोहन अंकल’
नारायण मंदिर में CM मोहन यादव को भजन गाते देख बच्चे उन्हें ‘मोहन अंकल-मोहन अंकल’ चिल्लाने लगे. साथ ही महिलाओं और बच्चों ने CM मोहन के साथ जमकर सेल्फी भी ली.
बच्चों के मुंह से ‘मोहन अंकल’ सुनकर CM मोहन यादव मुस्कुराने लगे. उन्होंने जय महाकाल बोलते हुए बच्चों से हाथ मिलाया. इसके बाद सेल्फी और फिर मुस्कुराते हुए टाटा-बाय-बाय भी बोला.
अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल हुए CM मोहन
CM डॉ. मोहन यादव अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए उज्जैन पहुंचे थे. वह मक्सी रोड स्थित बाबा जय गुरुदेव के आश्रम पहुंचे. इस दौरान CM मोहन यादव ने कहा कि गुरु महाराज द्वारा शाकाहार नशा मुक्ति योग देशभक्त अच्छे नागरिक और सदाचार बनने का उपदेश दिया जाता है.
इसके बाद CM मोहन यादव सिख समाज अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह अरोरा का निधन के बाद उनके घर पहुंचे और श्रद्धांजलि अर्पित की. इसके बाद कालिदास अकादमी में लोकमाता अहिल्याबाई होलकर जी के जीवन पर आधारित महानाट्य का अवलोकन किया.
