Vistaar NEWS

Ujjain News: धार्मिक नारेबाजी को लेकर दो पक्षों में झड़प, पथराव और तलवारबाजी में तीन लोग हुए घायल

Ujjain: Dispute between two parties over religious sloganeering, three people injured

उज्जैन: धार्मिक नारेबाजी को लेकर दो पक्षों में विवाद, तीन लोग हुए घायल

Ujjain News: मध्य प्रदेश के उज्जैन के पांड्या खेड़ी में धार्मिक नारेबाजी को लेकर शुक्रवार यानी 22 अगस्त को दो पक्षों में विवाद हो गया. इस दौरान पत्थरबाजी और तलवारबाजी हुई. इस पूरे घटनाक्रम में तीन लोग घायल हो गए. वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है, जिसे आईसीयू में भर्ती कराया गया है. इस मामले में पुलिस ने 8 लोगों को हिरासत में लिया गया है.

क्या है पूरा मामला?

उज्जैन के मक्सी रोड स्थित पांड्या खेड़ी में शुक्रवार को धार्मिक नारेबाजी के बाद विवाद हो गया. बताया जा रहा है कि नारायण सिंह नाम के शख्स ने धार्मिक नारे लगाए थे, इसके बाद विवाद बढ़ गया. नारेबाजी से नाराज कुछ लोग नारायण सिंह के घर पहुंचे और मारपीट करने लगे. नारायण सिंह के बचाव में सामने आईं महिलाओं को भी पीटा गया. इस मामले की जानकारी हिंदूवादी संगठनों को मिलते ही कार्यकर्ता घटनास्थल पर पहुंच गए. जिसके दो पक्षों में पथराव हो गया.

ये भी पढ़ें: Ujjain News: स्पीड ब्रेकर पर उछली एंबुलेंस, मृत महिला की चलने लगी सांसें, खुशी में बदला मातम का माहौल

रैपिड एक्शन फोर्स को तैनात किया गया

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. कार्रवाई करते हुए 8 आरोपियों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस अधीक्षक नितेश भार्गव ने बताया कि दो पुलिस थाने की पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स को तैनात किया गया है. फिलहाल इलाके में शांति है.

Exit mobile version