MP News: मध्य प्रदेश की स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया टीम के साथ कोलकाता गए 17 साल के जिम्नास्ट उजैर अली की दर्दनाक मौत ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है. प्रतियोगिता से ठीक पहले वार्मअप के दौरान हुए हादसे के बाद उजैर करीब दो हफ्ते तक जिंदगी और मौत से जूझते रहे, लेकिन आखिरकार 28 जनवरी को उन्होंने दम तोड़ दिया. अब परिवार ने टीम प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
उज्जैन के रहने वाले थे उजैर
उज्जैन के जामा मस्जिद इलाके में रहने वाले मजहर अली के बेटे उजैर अली, एसजीएफआई की ओर से 12 जनवरी को कोलकाता में आयोजित स्कूल नेशनल गेम्स में हिस्सा लेने गए थे. उजैर मध्य प्रदेश की अंडर-17 जिम्नास्टिक टीम का हिस्सा थे और जिले की ओर से प्रतिनिधित्व कर रहे थे.
प्रतियोगिता शुरू होने से पहले वार्मअप कर रहे थे
16 जनवरी को प्रतियोगिता शुरू होने से कुछ ही देर पहले उजैर वार्मअप कर रहे थे. इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से वे सिर के बल जमीन पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें तुरंत कोलकाता के पीजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत नाजुक बताई ओर इलाज के दौरान मौत हो गई.
परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप
वही परिजनों ने कोच और टीम मैनेजमेंट पर गंभीर आरोप लगाए हैं. परिजनों का कहना है कि जब अजहर अली मोत से लड़ाई लड़ रहा था तो उसके मैनेजर और कोच अस्पताल में ही छोड़कर चले गए.
उजैर जिला और प्रदेश स्तर पर जिम्नास्टिक में कई पदक जीत चुके हैं. उजैर को मध्य प्रदेश के टॉपर जिम्नास्ट का खिताब भी मिल चुका है.
ये भी पढे़ं: Bhopal: भोपाल में खेलते-खेलते वॉशरूम में पहुंची 10 महीने की बच्ची, पानी भरी बाल्टी में डूबने से हुई मौत
