Mahakal Lok: अगर आप भी उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर और महाकाल लोक जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है. महाकालल लोक में जल्द ही लाइट एंड साउंड शो शुरू होने वाला है, जिस कारण ये और भी ज्यादा मनमोहक हो जाएगा. उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने महाकाल मंदिर के महाकाल लोक और प्रसादम क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने दुकानदारों को चेतावनी भी दी.
कलेक्टर ने किया निरीक्षण
उज्जैन कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने मंगलवार को श्री महाकाल मंदिर के महाकाल लोक और प्रसादम क्षेत्र का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने उन दुकानों का जायजा लिया, जो नीलामी के बाद आवंटित की गई थीं. कलेक्टर ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जिन दुकानदारों ने अभी तक दुकानें शुरू नहीं की हैं, वे शीघ्र दुकानें प्रारंभ करें, अन्यथा उनके आवंटन को निरस्त कर दिया जाएगा.
क्या बोले कलेक्टर?
कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने कहा, ‘दुकानों का आवंटन टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से किया गया था. निरीक्षण के दौरान केवल 12 दुकानें चालू पाई गईं, जबकि अन्य दुकानदारों ने अब तक दुकानें शुरू नहीं की हैं. ऐसे दुकानदारों को नोटिस जारी कर जल्द से जल्द दुकानें शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं. यदि ऐसा नहीं किया गया, तो उनके टेंडर रद्द कर दिए जाएंगे.’
लाइट एंड साउंड शो जल्द होगा शुरू
कलेक्टर ने महाकाल लोक में प्रस्तावित लाइट एंड साउंड शो की प्रगति का भी निरीक्षण किया. टूरिज्म बोर्ड द्वारा संचालित यह शो जनवरी 2025 से शुरू होने की संभावना है. इसके अलावा, प्रसादम क्षेत्र की सात दुकानों की आवंटन प्रक्रिया भी प्रारंभ हो चुकी है. इन दुकानों को भी जल्द शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं.