Vistaar NEWS

‘मूर्ति को कुएं में डाल दो, फोटो को आग लगा दो…’, साईं बाबा पर बोले महामंडलेश्वर प्रेमानंद पुरी महाराज- पूजा करना अनुचित

Ujjain: Mahamandleshwar Premanand Puri Maharaj called the worship of Sai Baba inappropriate

उज्जैन: महामंडलेश्वर प्रेमानंद पुरी महाराज ने साईं बाबा की पूजा को अनुचित बताया

Ujjain News: मध्य प्रदेश के उज्जैन के पंचकोशी मार्ग में चल रही सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के दौरान निरंजनी अखाड़े के महामंडलेश्वर स्वामी प्रेमानंद पुरी महाराज ने साईं बाबा को लेकर विवादित बयान दिया है. महामंडलेश्वर ने कहा, ‘अगर किसी हिंदू के घर में साईं बाबा की मूर्ति या फोटो है, तो उसे हटा देना चाहिए. मूर्ति को कुएं में डाल दो और फोटो को आग लगा दो.’

उन्होंने आगे कहा कि हमारे हिंदू धर्म में 84 करोड़ देवी-देवता हैं, फिर हम एक मुस्लिम फकीर की पूजा क्यों करें? उन्होंने साईं बाबा की मंदिरों में पूजा को अनुचित बताते हुए इसे हटाने की बात कही. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि शंकराचार्य महाराज और वे स्वयं लंबे समय से इसका विरोध करते आ रहे हैं और अब तक “हजारों मूर्तियां हटवाई जा चुकी हैं.”

महाकाल मंदिर के अधिग्रहण पर भी जताई आपत्ति

महामंडलेश्वर प्रेमानंद पुरी महाराज ने महाकाल मंदिर के सरकारी अधिग्रहण को लेकर नाराजगी जताई है. उन्होंने कहा कि पहले महाकाल मंदिर महानिर्वाणी अखाड़े के नियंत्रण में था और अब सरकार ने अधिग्रहण कर लिया है. उन्होंने मांग की कि “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त करें और उन्हें फिर से अखाड़ों के हवाले करें.”

उन्होंने यह दावा भी किया कि “तेलंगाना में कुछ स्थानों पर मंदिरों के धन से कसाई खाने तक की सुविधाएं संचालित की जा रही हैं.” उन्होंने मांग की कि जब तक मंदिर सरकार के नियंत्रण में हैं, वहां हिंदू कार्ड प्रणाली लागू की जाए और बिना हिंदू कार्ड के किसी को प्रवेश न दिया जाए.

योगी सरकार की पहल का किया समर्थन

स्वामी प्रेमानंद पुरी ने उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा दुकानों पर मालिकों के नाम के बोर्ड लगवाने की नीति का समर्थन करते हुए कहा कि “कांवड़ यात्रा में थूक जिहाद जैसी घटनाएं सामने आई थीं, जो अब रोकी जा रही हैं.”

ये भी पढ़ें: MP News: हेमंत खंडेलवाल ने गोलू शुक्ला को दी नसीहत, बोले- बेटे ने गलती की तो जिम्मेदारी आपकी

संत समाज से की अपील

आखिर में उन्होंने देशभर के पुजारियों, पंडितों और मंदिरों के पदाधिकारियों से आग्रह किया कि वे मंदिरों में साईं बाबा की पूजा न करें. उन्होंने कहा कि साईं बाबा की पूजा वेद और सनातन परंपरा के अनुसार मान्य नहीं है.

Exit mobile version